Grah Gochar 2023: समय-समय पर सभी ग्रहों की चाल बदलती है. ज्योतिष के अनुसार, जब भी किसी ग्रह की चाल में बदलाव आता है. यानी किसी ग्रह के राशि बदलने से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी पड़ता है. यह प्रभाव सकारात्मक या नकारात्मक दोनों ही हो सकते हैं.


ज्योतिष की माने तो, ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग का निर्माण होता है, जिससे सभी राशियां प्रभावित होती हैं. लेकिन नवरात्रि के इस शुभ समय में ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग बना है, जिससे एक नहीं बल्कि तीन राजयोग बन रहा है. ये तीन राजयोग तीन राशियों के लिए बहुत लाभकारी रहेगा.


100 साल बाद बना ग्रहों का अद्भुत संयोग


आपको बता दें कि, ग्रहों के गोचर से जिन तीन राजयोग का निर्माण हुआ है वो इस प्रकार से हैं- बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyog), शश राजयोग (Shash Rajyog) और भद्र योग (Bhadra Rajyog). इन तीन राजयोग का शुभ प्रभाव तीन राशियों के जीवन में जबरदस्त बदलाव लाएगा और इन्हें करियर, कारोबार से लेकर धन लाभ होगा और भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी. आइए जानते हैं इन शुभ राशियों के बारे में.



  • वृषभ राशि (Taurus): इस राशि के पंचम भाव में भद्र राजयोग और कर्म भाव में शश राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे आपको कारोबार में लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में पदभार या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. संतान पक्ष से भी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.

  • मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वालों को भी ये 3 राजयोग खूब लाभ पहुंचाएंगे. आपकी राशि से शश राजयोग का निर्माण भाव स्थान में और भद्र राजयोग का निर्माण चतुर्थ भाव से हो रहा है. इससे मिथुन राशि वालों को किसी भी कार्य में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस दौरान मकान या वाहन का सुख भी मिल सकता है. पारिवारिक माहौल बढ़िया रहेगा.

  • मकर राशि (Capricorn): 100 साल बाद बने इन तीन राजयोग का शुभ फल मकर राशि वालों के लिए फलदायी साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी राशि से धन भाव में शश राजयोग और नवम भाव में भद्र राजयोग बन रहा है. इससे आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. इस दौरान आपके सभी कार्य पूरे होंगे और कार्यक्षत्र में पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: मां दुर्गा के हाथ में है त्रिशूल, चक्र और कमल जैसी कई चीजें, जो देते हैं शक्ति को सहेजने की प्रेरणा








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.