Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: सभी नौ ग्रहों में बुध को युवराज का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में यह अच्छी स्थिति में हो तो आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है और गणित जैसे विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को एक तटस्थ ग्रह माना गया है.


बुध ग्रह 14 दिन में राशि परिवर्तन करते है. इससे पहले 7 जून 2023 को बुध ने वृषभ राशि में प्रवेश किया था.बुध तीसरे हाउस व 12वे हाउस के स्वामी होकर 12वे हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. जानते हैं कर्क राशि पर बुध गोचर का क्या असर पड़ेगा.



कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- 



  • जो लोग ई-कॉमर्स, बिक्री से सटोरेज यूनिट से जुड़े बिजनेस का काम कर रहे हैं तो उनकी आय में वृद्धि होगीं. 

  • अच्छा प्रोडक्शन होने की वजह से आपको अच्छी आर्थिक वृद्धि मिलेगी, जिससे आपके बिजनेस को अच्छा लाभ होगा.

  • परिवार में बड़ो के साथ अनबन हो सकती है और उसकी मुख्य वजह आपकी बेवजह जिद्ध होगा. इसीलिए इस आदत का त्याग करें और परिवार के लोगों के साथ अच्छे से पेश आए.

  • उच्च शिक्षा से जुड़े स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ कुछ पार्ट टाइम जॉब भी हासिल कर पाएंगे. जिससे आपको पढ़ाई के साथ-साथ जॉब का भी अनुभव मिलेगा.

  • हेल्थ की बात करें तो आपके सितारे आपके साथ हैं, इस समय आप बहुत हेल्दी और ऊर्जावान महसूस करेंगे.

  • आप किसी यात्रा पर जा सकते है जहां आप नए लोगों के संपर्क में आ सकते हैं.आप जिन नए लोगों से मिलेंगे वो आपकी मदद आपकी आने वाली जिंदगी में कर सकते हैं.


बुध राशि परिवर्तन पर करें ये उपाय 


हर बुधवार श्री गणेश जी को पान अर्पित करें व जरूरतमंदों को हरे मूंग का दान जरूर करें. अपने पिता जी को हरे रंग की कोई वस्तु उपहार में दें जिससे बुध से सम्बधित समस्या दूर होगी.


Chanakya Niti: इस जन्म में जरुर कर लें ये 3 काम, हर कदम पर मिलेगा सुख और सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.