Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: जल्द ही बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे. बुध ग्रह को बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है. इस बार बुध 24 जून 2023 को दोपहर 12:44 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे जो 08 जुलाई 2023 तक इसी राशि में रहेंगे.


बुध ग्रह 14 दिन में राशि परिवर्तन करते है. इससे पहले 7 जून 2023 को बुध ने वृषभ राशि में प्रवेश किया था. बुध छठे हाउस व 9वे हाउस के स्वामी होकर छठे हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. जानते हैं मकर राशि पर बुध गोचर का क्या असर पड़ेगा.



मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope)- 



  • बुध गोचर से आपके बिजनेस के असेट्स में इजाफा होगा. इससे आपके प्रोजेक्ट को भी हेल्प मिलेगी. आपका काम तेजी से आगे बढ़ेगा.

  • आपकी प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ बढ़ेगी और जल्द ही आपको खुशखरी मिलने की पूरे संकेत है. आप अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं.

  • आपकी लव लाइफ में आपकी अपने पार्टनर के साथ कुछ गलतफहमी हो सकती है, शब्दों का चयन सोच समझ कर करें. 

  • आपकी फैमली लाइफ में जल्द ही खुशी की लहर आ सकती है संतान सुख या संतान से सुख प्राप्त होना सम्भव है.

  • स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकुल है उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. जैसे आप काम करेंगे वैसे ही आपको परिणाम मिलेंगे. जिससे आपकी तरक्की होना तय है.

  • आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी. हेल्थ से जुड़ूी अगर कोई समस्या आपको पहले से परेशान कर रही है तो अब आप ठीक होंगे.


बुध राशि परिवर्तन पर करें ये उपाय 


बुधवार के दिन रामायण के किसकिन्धा कांण्ड का पाठ करें व पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाएं. हनुमान चालीसा पढ़ें. 


Chanakya Niti: इस जन्म में जरुर कर लें ये 3 काम, हर कदम पर मिलेगा सुख और सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.