(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandra Grahan 2024 Highlights: साल 2024 का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में क्यों नहीं दिखा, ये है कारण
Chandra Grahan 2024 Time India Live: साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगा. हालांकि इस ग्रहण भारत को भारत में नहीं देखा गया. लेकिन अन्य कई देशों में चंद्र ग्रहण का प्रभाव रहा.
LIVE
Background
Chandra Grahan 2024 Highlights: खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ग्रहण का समय चमत्कार की तरह है. 18 सितंबर, 2024 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगा. इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत बेहद महत्वपूर्ण माना है. हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण के एक अशुभ खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है. मान्यता है कि जब ग्रहण लगता है तो मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि सहित देश-दुनिया पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिलता है.
चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) कब लगेगा? 17 या 18 सितंबर, इसकी डेट को लेकर कई लोगों में भ्रम है. ये ग्रहण आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालेगा, इन तमाम प्रश्नों का उत्तर यहां दिए जाएंगे. साथ ये भी जानेंगे कि ये चंद्र ग्रहण धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कितना महत्वपूर्ण होने वाला है-
चंद्र ग्रहण कब लगता है? (Chandra Grahan Kab Lag Raha Hai)
मान्यता के अनुसार चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) तब लगता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है, जिसके कारण चंद्रमा की सतह पर छाया रहती है. संरेखण के आधार पर, ग्रहण के चंद्रमा आंशिक रूप से या पूरी तरह से अस्पष्ट हो सकता है. आंशिक चंद्र ग्रहण के दौरान, चंद्रमा का एक भाग पृथ्वी की छाया से ढका होता है. जो लाल रंग का दिखाई पड़ता है. नासा के मुताबिक, आंशिक चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी की छाया बढ़ती है और पीछे हट जाती है, किंतु कभी भी चंद्रमा को पूर्ण रूप से ढक नहीं पाती है.
चंद्र ग्रहण कहां कहां दिखाई देगा (Lunar Eclipse 2024 Visible)
आंशिक चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दुनिया के पांच महाद्वीपों में दिखाई देने वाला है, जिनमें यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका तथा एशिया के कुछ भूभाग शामिल है.
आंशिक चंद्र ग्रहण की तारीख को लेकर क्या भ्रम है? (Chandra Grahan 2024 Date )
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 18 सितंबर को लगने जा रहा है, लेकिन कई लोगों को 17 सितंबर को सूतक काल शुरू होने के कारण तारीख को लेकर भ्रम बना हुआ है. ये इस बात का विशेष ध्यान देना जरूरी है कि धार्मिक अनुष्ठान एक दिन पहले शुरू हो जाते हैं, किंतु चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को होगा.
18 सितंबर 2024, बुधवार के दिन चंद्रग्रहण (lunar eclipse 2024) लगने जा रहा है. ब्रह्मांण में घटित होने वाली इस खगोलीय घटना से पूरी दुनिया पर इसका असर देखने को मिलेगा. इस ग्रहण (Chandra Grahan 2024) के बाद देश दुनिया में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें - चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लग रहा है, मिल रहे बुरे संकेत क्या हिल जाएगी पूरी दुनिया?
Lunar Eclipse 2025: अगले साल यानी 2025 में कब लगेगा चंद्र ग्रहण, क्यों भारत में दिखाई देगा?
साल 2024 का अंतिम चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. अब अगले साल 2025 में फाल्गुन पूर्णिमा के दिन 14 मार्च को चंद्र ग्रहण लगेगा. यह चंद्र ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा.
Grahan 2024: चंद्र या सूर्य कौन सा ग्रहण है ज्यादा खतरनाक
सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण से अधिक खतरनाक माना जाता है. क्योंकि सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखना भी नुकसानदायक हो सकता है. वहीं चंद्र ग्रहण को हम नंगी आंखों से देख सकते हैं. लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से दोनों ही ग्रहण अशुभ होते हैं.
Surya Grahan 2024: चंद्र ग्रहण के बाद इस दिन लगेगा सूर्य ग्रहण
चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद अब 15 दिन बाद 2 अक्टूबर 2024 को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आश्विन अमावस्या पर लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद क्या करें?
चंद्र ग्रहण की समाप्ति भारतीय समयानुसार सुबह 10:17 पर होगी. वैसे तो यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन फिर भी ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए नियमों का पालन करना चाहिए. ग्रहण समाप्त होने के बाद सबसे पहले पूरे घर पर गंगाजल छिड़कें और साफ-सफाई करें. स्नान कर साफ कपड़े पहन लें और फिर पूजा-पाठ करें. गरीबों में अपनी क्षमतानुसार दान करें.
Eclipse 2024 Rules: ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए
- ग्रहण के समय पूजा-पाठ जैसे धार्मिक कार्य न करें.
- इस समय सोना वर्जित होता है.
- ग्रहण काल में भोजन पकाने और खाने से बचें.
- खासकर गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय धारदार या नुकीली चीजों के प्रयोग से दूर रहे.