Chaturgrahi yoga in Pisces: 50 साल बाद मीन राशि में अनोखा संयोग, इन 4 राशियों के लिए होने वाला है सोने पर सुहागा
Chaturgrahi yoga in Pisces: मीन राशि में ग्रहों की बड़ी हलचल की वजह से इन 4 राशियों को होने वाला है जबरदस्त लाभ. आइये जानते हैं क्यों होने वाला है और किन राशियों को होगा यह लाभ.यहां पढ़ें.
Chaturgrahi yoga in Pisces: मीन राशि में हो रही है ग्रहों की बड़ी हलचल. मीन राशि में पहले से ही सूर्य विराजमान थे, वहीं राहु बहुत समय से मीन राशि में बने हुए है.
31 मार्च से मीन राशि में विराजमान हैं, वहीं 9 अप्रैल को बुध का गोचर मीन राशि में हुआ. इस वजह से मीन राशि में 4 ग्रहों की युति हो रही है.
राहु, सूर्य, शुक्र और बुध एक साथ इस समय मीन राशि में विराजमान हैं. 13 अप्रैल तक मीन राशि में चतुर्ग्रही योग मीन राशि में बना रहेगा.
लगभग 50 सालों के बाद यह योग बन रहा है. इस योग के बनने से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है. इन राशियों को मिलने वाला है भाग्य का साथ.
चतुर्ग्रही योग के बनने से इन राशियों को होने वाला है लाभ
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को चतुर्ग्रही योग के बनने से शानदार लाभ होने वाला है इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आपको पिता का सहयोग मिलेगा. आपके बिगड़े काम इस दौरान बन सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को चतुर्ग्रही योग के बनने से लाभ होने वाला है. इस दौरान आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होना संभव है. आप लग्जरी से जुड़ी चीजें अपने लिए खरीद सकते हैं जैसे वाहन या घर या घर का किमती सामान.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालो के यह समय प्रमोशन और पोजीशन में वेद्धि का है. इस दौरान आपका खरीदारी कर सकते हैं. रिश्तों में जो मन-मुटाव पहले से चल रहा था वो दूर होंगे. चतुर्ग्रही योग के बनने से आप खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए आर्थिक स्थिति चतुर्ग्रही योग के बनने मजबूत होगी. बिजनेस करते हैं तो आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा. नए दोस्त और कॉन्टेक्ट बनेंगे, जो भविष्य में आपके काम आ सकेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.