December 2023 Grah Gochar: साल 2023 का दिसंबर महीना कुछ लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने 5 ग्रहों की चाल में बदलाव आने वाला है. दिसंबर में बुध वक्री और गुरु मार्गी होंगे जबकि सूर्य, शुक्र और मंगल गोचर करेंगे. ग्रहों की स्थिति में इस बदलाव का असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियों को इसके बेहद सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं. जानते हैं इसके प्रभाव से इस महीने किस राशि के लोग मालामाल होने वाले हैं.
वृषभ राशि (Taurus)
दिसंबर में इन ग्रहों की चाल का वृषभ राशि के लोगों को खूब लाभ मिलेगा. इन जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं. दिसंबर में आपको बहुत ही शुभ परिणाम मिलेंगे. इनके शुभ प्रभाव से आपके सारे अधूरे काम पूरे होने की संभावना है. आपको हर क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. इस राशि के लोग दिसंबर में अपने करियर में खूब प्रगति करेंगे. शुक्र के गोचर से आपके रिश्ते मजबूत होंगे. पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपका खूब मान-सम्मान होगा.
मिथुन राशि (Gemini)
दिसंबर में ग्रहों की चाल मिथुन राशि के जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि लाएगी. आपके जीवन में अच्छे बदलाव आने की संभावना है. यह महीना आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है. देव गुरु मार्गी होकर आपको ढेर सारी सफलताएं दिलाएंगे. इस महीने आप आर्थिक रूप से बहुत मजबूत बनेंगे. प्रेम संबंधों में भी आपको खूब सफलता मिलेगी. वैवाहिक संबंधों में चल रही खटपट दूर हो जाएगी. आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
सूर्य को गोचर कुंभ राशि वालों को नौकरी-व्यापार में बहुत तरक्की देने वाला है. ऑफिस और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. लोग आपके काम से प्रभावित होंगे. आपके व्यक्तित्व में सुधार होगा. व्यापार में भी आपके लाभ के योग बनेंगे. किसी ऐसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा जो आपके लिए बहुत लाभदायी रहने वाली है. धर्म- कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. सूर्य के प्रभाव से पिताजी के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा.
ये भी पढ़ें
नए साल में बदल जाएगी इन 3 राशियों की जिंदगी, मिलेंगे कई अच्छे अवसर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.