(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhanu Sankranti 2023: धनु राशि में सूर्य का प्रवेश आज, अगले एक महीने इन राशि के लोगों को रहना होगा सावधान
Sun Transit 2023: सूर्य देव 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य का यह गोचर कुछ राशियों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
Surya Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को नवग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य देव को जीवन शक्ति, ऊर्जा और जीवन दाता के रूप में पूजा जाता है. सूर्य देव सकारात्मकता के प्रतीक माने जाते हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी जातकों पर प्रभाव पड़ता है. सूर्य देव के एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं. आज 16 दिसंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 47 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे. इसलिए यह धनु संक्रांति कहलाता है.
इसके बाद 15 जनवरी 2024 को सूर्य मकर राशि में आ जाएंगे. सूर्य स्वभाव से उग्र होता है. सूर्य के इस गोचर से कुछ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कुछ राशि के जातकों के लिए साल 2024 का अंतिम सूर्य गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. इस गोचर के प्रभाव से आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है. जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें अगले एक महीने तक विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर अच्छे परिणाम लेकर नहीं आने वाला है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से आपके आत्मविश्वास में बहुत कमी आ सकती है. इस राशि के लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है. आपको शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखना होगा. सूर्य के गोचर के परिणामस्वरूप आपके घरेलू जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. इस गोचर के दौरान पिता के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. यहां तक की लोगों के साथ आपका मतभेद भी बढ़ सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
सूर्य का यह गोचर मिथुन राशि वालों के वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. सूर्य उग्र ग्रह है. ऐसे में, सूर्य का धनु राशि में गोचर होने से इन राशि के लोगों को अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में टकराव का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपके अंदर घमंड भी आ सकता है जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को अपने पार्टनर के साथ बहस में पड़ने से बचना होगा. सूर्य गोचर की अवधि में आपको वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में भी घाटा हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
सूर्य का धनु राशि में गोचर कर्क राशि वालों की परेशानी बढ़ाने वाला है. इस राशि के लोगों के खर्चे खूब बढ़ सकते हैं. बढ़ते हुए धन खर्च से कर्क राशि के लोग मानसिक रूप से बहुत परेशान रहेंगे. इस दौरान आपकी या आपकी माता जी की सेहत बिगड़ सकती है. इस राशि के लोगों को अस्पतालों के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. दवाईयों पर भी आपके भारी खर्च होने की आशंका है. इस राशि के लोगों को अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान रहने की सलाह दी जाती है. वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं.
ये भी पढ़ें
शनि-केतु के मिलने से 2024 में बनेगा षडाष्टक योग, 4 राशि वालों को नई नौकरी के योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.