Gochar 2024: साल 2024 में दिवाली (Diwali 2024) के दौरान 2 बड़े ग्रह (Grah) अपनी वक्री (Vakri) अवस्था में होंगे. इन दो बड़े ग्रहों में जिनके नाम शामिल हैं वो है गुरु ग्रह बृहस्पति (Jupiter) और शनि (Saturn).


शनि वक्री 2024 (Shani Vakri 2024)


शनि ग्रह इस समय वक्री अवस्था में हैं. साल 2024 में शनि 29 जून को कुंभ राशि में वक्री हुए थे. व्रकी अवस्था का अर्थ है उल्टी चाल. कुंभ राशि में शनि 15 नवंबर 2024 तक वक्री रहेंगे. शनि वक्री होने पर शुभ और अशुभ फल दोनों देता है. शनि व्रकी होने पर अपने परिक्रमण मार्ग से विपरीत दिशा या पीछे की ओर बढ़ता है. शनि ग्रह (Shani Grah) जब वक्री होते हैं तो इनकी दृष्टि का प्रभाव भी बढ़ जाता है. शनि देव को न्याय और कर्म का देवता कहा जाता है.


गुरु वक्री 2024 (Guru Vakri 2024)-


वहीं गुरु ग्रह 9 अक्टूबर 2024  को वक्री अवस्था में चले गए. गुरु ग्रह बृहस्पति मिथुन राशि में व्रकी अवस्था में हैं. गुरू वक्री होने से जिनकी कुंडली में गुरू की स्थिति अच्छी नहीं है धर्म-कर्म के प्रति उनके मन में रूचि कम होगी. धन संबंधी मामलों में ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


उपाय-


साल 2024 में दिवाली के दौरान यह दो बड़े ग्रह व्रकी अवस्था में होंगे. लक्ष्मी पूजा के दौरान इन लोगों की कुंडली में गुरु की स्थिति ठीक नहीं है वो लोग इन बातों का खास ख्याल रखें. गुरु ग्रह बृहस्पति को भाग्य, धन, प्रगति और ज्ञान का कारक माना गया है. लक्ष्मी पूजन में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.


साल 2024 में दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर, गुरुवार के दिन पड़ रहा है इस दिन लक्ष्मी जी के साथ-साथ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही मां लक्ष्मी और विष्णु जी की आराधना करें, ऐसा करने से धन संबंधी मुश्किलें कम होंगी और गुरु दोष का प्रभाव कम होगा. शनि वक्री के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए दिवाली के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जरुर जलाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है.


Lucky Zodiacs 2025: किन राशि वालों के लिए साल 2025 होने जा रहा है लकी, क्या आप भी शामिल हैं इस लिस्ट में, यहां देखें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.