Prediction 2024: ज्योतिष (Astrology) की दृष्टि से वर्ष 2024 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. अब अगस्त का महीना (August 2024) ज्योतिष और ग्रहों की दृष्टि से बहुत ही खास रहने वाला है इस महीने में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी राशि बदलते हैं जिसके कारण हर एक माह में कोई न कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं जिसे ज्योतिष में ग्रहों का गोचर (Gochar) कहते हैं.
अगस्त माह (August 2024) में ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई तरह के शुभ योग भी बनेंगे, जिसमें बुधादित्य राजयोग और समसप्तमक योग भी होगा. अगस्त माह में सिंह राशि (Singh Rashi) में त्रिग्रही योग का भी निर्माण होगा.
दरअसल अगस्त माह में सूर्यदेव के स्वामित्व वाली राशि सिंह में स्वयं सूर्य, बुध और शुक्र का मिलन होगा, जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. इस प्रकार से अगस्त माह में सभी 12 राशियों के ऊपर इन ग्रहों का प्रभाव दिखाई देगा.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic Astrology) में ग्रहों की विशेष भूमिका होती है. सभी ग्रह एक नियमित अंतराल पर अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन के अलावा सभी ग्रह की समय-समय पर चाल बदलती रहती है जिसका भी प्रभाव जातकों के जीवन पर पड़ता है.
ऐसे में आने वाला अगस्त का महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला होगा. अगस्त में कई ग्रह अपनी राशि तो बदलेंगे ही साथ ही कुछ ग्रह की चाल में बदलाव भी देखने को मिलेगा.
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार ग्रह के परिवर्तन से जातकों के जीवन के साथ देश-दुनिया में भी काफी हलचल देखने को मिल सकती है.
बुध का कर्क राशि में गोचर (Budh Gochar 2024)
बुध ग्रह (Mercury) को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. यह सूर्य के सबसे नजदीक रहने वाले ग्रह हैं. बुध अभी सिंह राशि में मौजूद हैं. 5 अगस्त 2024 को बुध सिंह राशि में वक्री (Budh Vakri 2024) हो जाएंगे, फिर 22 अगस्त को सिंह राशि से वापस कर्क राशि (Kark Rashi) में प्रवेश करेंगे. फिर 29 अगस्त को बुध मार्गी (Budh Margi 2024) हो जाएंगे.
राशियों पर प्रभाव
वृष, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि के लिए ये शुभ समाचार लेकर आएगा वहीं मेष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ये अशुभ फल लेकर आएगा.
सूर्य का सिंह राशि में गोचर (Sury Gochar 2024)
सूर्य हर माह अपनी राशि बदलते हैं, जिसको सूर्य संक्रांति (Sun Transit 2024) के नाम से जाना जाता है. सूर्य अभी कर्क राशि में विराजमान हैं और इसके बाद 16 अगस्त 2024 को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे.
आपको बता दें कि सिंह राशि के स्वामित्व स्वयं सूर्य देव होते हैं. इस तरह से अगस्त माह में सूर्यदेव अपनी ही राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का स्वयं की राशि में आना अच्छा संकेत है.
सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने के कारण सिंह राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का त्रिग्रही योग बनेगा. 16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक ये त्रिग्रही योग रहेगा.
वृष, सिंह, कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ फलदायी रहने वाला है, वहीं मेष, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि वालों के लिए अशुभ परिणाम लेकर आ सकता है.
मंगल का मिथुन राशि में गोचर (Mangal Gochar 2024)
अगस्त माह में महान पराक्रमी और धरती पुत्र मंगल (Mars Transit 204) भी अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. मंगल 26 अगस्त 2024 को वृभष राशि की अपनी यात्रा को पूरा करते हुए मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के गोचर से कुछ राशि वालों का अच्छा लाभ मिलेगा.
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि वालों के लिए यह गोचर अतिशुभ समाचार लेकर आएगा. वहीं वृष, कन्या और कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर कुछ कष्टकारी साबित होगा.
शुक्र का कन्या राशि में गोचर (Shukra Gochar 2024)
सुख, भोग-विलास के कारक ग्रह शुक्र सिंह राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए 25 अगस्त को कन्या राशि (Virgo) में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र इस राशि में 25 दिनों तक रहेंगे.
मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु और मकर राशि वालों के लिए यह गोचर लाभकारी साबित होगा वहीं वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए यह गोचर अच्छे फल लेकर नहीं आ रहा है.
बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन (Guru Nakshtra Gochar 2024)
20 अगस्त, 2024 के दिन बृहस्पति ग्रह (Jupiter), जो वृषभ राशि में पहले से गोचर कर रहे हैं प्रातः के समय 5 बजकर 21 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. उक्त युति से जातक की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन (Surya Nakshtra Parivartan 2024)
30 अगस्त, 2024 को ग्रहों के राजा सूर्य देव पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं और दिनांक 13 सितंबर, 2024 को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे. यह दोनों ही गोचर जातक के लिए शुभ रहेंगे. जो जातक सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है.
उपाय (Upay)
हं हनुमते नमः, ऊॅ नमः शिवाय, हं पवननंदनाय स्वाहा का जाप करें. प्रतिदिन सुबह और शाम हनुमान जी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. लाल मसूर की दाल शाम 7:00 बजे के बाद हनुमान मंदिर में चढ़ाएं.
हनुमान जी को पान का भोग और दो बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. ईश्वर की आराधना संपूर्ण दोषों को नष्ट एवं दूर करती है. महामृत्युंजय मंत्र और दुर्गा सप्तशती पाठ करना चाहिए. माता दुर्गा, भगवान शिव और हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Vrat Tyohar in August 2024: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरियाली तीज कब ? इस माह के व्रत-त्योहार जानें