Gajkesari Rajyog 2023 in Meen: ग्रह-नक्षत्रों के गोचर से शुभ-अशुभ योग का निर्माण होता है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. कुछ राशियों के लिए ग्रहों के गोचर का शुभ तो कुछ पर इसका अशुभ प्रभाव भी पड़ता है.


ज्योतिष शास्त्र में भी ग्रहों के राशि परिवर्तन और युति को महत्वपूर्ण माना गया है. बता दें कि जल्द ही गुरु बृहस्पति और चंद्र देव की युति से गजकेसरी राजयोग बनने वाला है. 22 मार्च 2023 को मीन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष की माने तो गजकेसरी राजयोग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन तीन राशि वालों के लिए यह अत्यंत ही शुभ होगा. इस राजयोग का लाभ इन राशि वालों को पूरे साल मिलेगा. जानते हैं इन राशियों के बारे में.



धनु राशि (Sagittarius Zodiac)


गजकेसरी राजयोग धनु राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा. क्योंकि गजकेसरी राजयोग आपकी राशि से दूसरे भाव में बनने जा रहा है, जोकि धन और वाणी का स्थान माना गया है. ऐसे में इस दौरान धनु राशि वालों को अनाचक धन की प्राप्ति हो सकती है और नौकरी-व्यापार से भी मुनाफा होगा. अगर कोई नया व्यापार करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए लाभप्रद साबित होगा. नौकरी को लेकर भी कोई डील के लिए समय अच्छा है. ऐसे लोग जो मीडिया, फिल्म, मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें भी लाभ मिलेगा.


कर्क राशि (Cancer Zodiac)


गजकेसरी राजयोग कर्क राशि से नवम भाव में बनने वाला है, जोकि भाग्य और विदेश का स्थान माना जाता है. कर्क राशि वालों के लिए यह योग शुभ प्रभाव वाला साबित होगा. इस दौरान आपके विदेश यात्रा के योग हैं. वहीं ऐसे लोग जो पढ़ाई कर रहे हैं या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, उन्हें भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. अगर कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है तो वह भी इस समय पूरा और सफल हो सकता है.


मीन राशि (Pisces Zodiac)


मीन राशि वालों के लिए गजकेसरी राजयोग बहुत ही शुभ सिद्ध होगा. क्योंकि आपकी राशि से लग्न भाव में यह योग बनने वाला है. इसलिए इस योग का शुभ प्रभाव सबसे ज्यादा मीन राशि वालों पर ही पड़ेगा. इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आय के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. नई नौकरी ज्वॉइन करने या नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी समय अनुकूल है. आपको इसमें सफलता जरूर मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Papamochani Ekadashi 2023: पापों का नाश करती है पापमोचिनी एकादशी, जानें इससे जुड़ी पौराणिक मान्यता



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.