Guru Chandra Yuti: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन और युति का बहुत महत्व माना जाता है. ग्रहों के चाल बदलने से कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण भी होता है, जिसका प्रभाव सभी जातकों पर पड़ता है. 22 मार्च को यानी आज गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. मीन राशि में देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा के एक साथ आने की वजह से यह गजकेसरी राजयोग बना है. वैसे तो इसके शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेंगे लेकिन एक राशि वालों को इस योग के बेहतरीन परिणाम मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं इस भाग्यशाली राशि के बारे में.



मीन राशि वालों को मिलेगा बंपर लाभ


इस गजकेसरी राजयोग का निर्माण मीन राशि में ही हो रहा है. इसलिए इस राशि के जातकों को इस राजयोग का बहुत लाभ मिलने वाला है. इस दौरान आपको अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. आपके रुके हुए सारे काम पूरे होंगे. आपके लिए गजकेसरी राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध होने वाला है. इस अवधि में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आर्थिक तौर पर आपकी समस्याएं दूर होंगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे. 


मीन राशि के लोगों को व्यापार क्षेत्र में लाभ मिलेगा. नए काम को शुरू करने के लिए भी यह समय अनुकूल है. इस अवधि में करने से आपको सकारात्मक फलों की प्राप्ति हो सकती है. गजकेसरी राजयोग मीन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है. इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी. इस दौरान आपका हौसला बुलंद होगा. आपकी कई मनोकामनाएं पूरी होने की प्रबल संभावना है. 


प्रेम संबंधों में आपका रिश्ता मजबूत होगा. इस अवधि में आप और आपके पार्टनर के बीच आत्मीयता और घनिष्ठता बढ़ेगी. जो लोग शादीशुदा हैं, वो अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त गुजारेंगे. जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है, इस दौरान आपको कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. सेहत के लिहाज से भी यह समय आपके लिए उत्तम रहेगा. गजकेसरी राजयोग से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा.


ये भी पढ़ें


नवरात्रि में 9 दिन माता रानी को लगाएं ये 9 भोग, बरसेगी मां की कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.