Grah Gochar February 2024: फरवरी में 4 ग्रहों का होगा गोचर, इन राशियों पर भारी पड़ेगी ग्रहों की चाल
February 2024 Planetary Transits: फरवरी के महीने में कई ग्रह अपनी राशि बदलने वाले हैं. ग्रहों का ये गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद नकारात्मक परिणाम लाया है.
![Grah Gochar February 2024: फरवरी में 4 ग्रहों का होगा गोचर, इन राशियों पर भारी पड़ेगी ग्रहों की चाल Grah Gochar February 2024 Planets Transit Impact on Zodiac Signs Grah Gochar February 2024: फरवरी में 4 ग्रहों का होगा गोचर, इन राशियों पर भारी पड़ेगी ग्रहों की चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/c3aa320db534c6d638523c2187f0f3501706775027731343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Grah Gochar: फरवरी का महीना ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने 4 ग्रहों की चाल में बदलाव आएगा. फरवरी के महीने में बुध,मंगल,शुक्र और सूर्य अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. इसी महीने शनि देव भी कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे जबकि सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे.ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से मकर राशि में त्रिग्रही योग भी बनने वाला है. ग्रह-नक्षत्रों की यह दशा कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ तो कुछ के लिए कष्टकारी होने वाली है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के लोगों के लिए फरवरी का महीना कुछ खास नहीं रहने वाला है. शनि देव अस्त होकर आपके कई कार्यों में रुकावट डाल सकते हैं. इस अवधि में आपको बहुत ही संभलकर रहने की जरूरत है. ग्रहों की दिशा आपके अनुकूल नहीं रहने वाली है. परिवार के लोगों के साथ आपका मनमुटाव हो सकता है. इस राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों को फरवरी में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके सामने कई तरह की मुसीबतें आ सकती हैं. आपके सोचे हुए काम पूरे नहीं होंगे. आपके हर काम में कोई ना कोई बाधा आ सकती है. इस महीने आपके खर्चो में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन आपके लिए शुभ नहीं रहने वाला है. इस राशि के लोगों को नौकरी में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना ढेर सारी परेशानियां लेकर आया है. इस महीने आप कई तरह के मानसिक तनाव से गुजरेंगें. सूर्य और शनि का योग आपके लिए बहुत कष्टकारी साबित होगा. व्यापार के क्षेत्र में आपको योजना बनाकर काम करने की जरूरत है. नौकरी से लेकर व्यवसाय तक में आपको संघर्ष का सामना करना पड़ेगा. किसी करीबी के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. इस महीने में आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें
फरवरी में इन 5 राशियों को करियर में मिलेगी तरक्की, प्रमोशन के भी योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)