June 2023 Grah Gochar: जून का महीना ग्रह-नक्षत्र के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 7 जून को जहां बुध वृषभ राशि में गोचर करेंगे तो वहीं 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 17 जून को शनि कुंभ राशि में वक्री चाल चलेंगे. 21 जून को फिर वृषभ राशि में ही बुध अस्त हो जाएंगे और महीने का अंत भी बुध के गोचर से ही होगा.


24 जून को बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, यहां पहले से ही सूर्य विराजमान होंगे. सूर्य और बुध की युति से बुधादित् योग का निर्माण होगा. इस महीने ग्रहों की बदलती चाल से कई राशियों की लॉटरी लगने वाली है.



जून 2023 ग्रह गोचर से इन राशियों को होगा लाभ (June 2023 Grah Gochar Lucky Zodiac Sign)


वृषभ राशि (Taurus)- जून में ग्रहों का गोचर वृषभ राशि वालों को बंपर लाभ देगा. इनके शुभ प्रभाव से आपके करियर में आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी अपनी इच्छानुसार कार्य में फल मिलेंगे. व्यापार में निवेश करने का अनुकूल समय है. वेतन में बढ़ोत्तरी से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरीपेशा लोगों के काम की सराहना होगी, अधिकारियों का साथ मिलेगा. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी.


धनु राशि (Sagittarius)- जून का माह आपके लिए सुखद हो सकता है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय के नए स्त्रोत बढ़ेंगे जिससे पैसों की परेशानियों से राहत मिलेगी. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के प्रबल योग है. वैवाहिक जीवन के लिए ये समय अच्छा रहेगा. कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहे छात्रों को मेहनत से सफलता प्राप्त होगी. विदेश में पढ़ाई का मौका मिल सकता है.


सिंह राशि (Leo)- जून में ग्रहों का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों को आर्थिक मौर्चे पर लाभदायक रहेगा. लंबे समय से अटका धन मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को इस महीने वेतन में वृद्धि और प्रमोशन मिलने के अच्छे संकेत हैं वहीं अगर आप व्यापार में हैं तो इस माह आपको अच्छा मुनाफा और डील फाइनल हो सकती हैं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मनचाही जॉब के ऑफर मिल सकते हैं.


Chanakya Niti: संकट के समय याद रखें चाणक्य की 3 बातें, बाल भी बांका नहीं कर पाएगा कोई


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.