August Grah Gochar 2023: अगस्त में बदलेगी कई बड़े ग्रहों की चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
August Grah Gochar 2023: अगस्त में सूर्य, मंगल और शुक्र जैसे ग्रहों का गोचर होगा. ऐसे में ग्रह-गोचर की दृष्टि से अगस्त का महीना खास रहने वाला है. जानें ग्रहों के गोचर से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव.
August Grah Gochar 2023: अगस्त महीने में तीन बड़े ग्रहों का गोचर होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह के गोचर का शुभ या अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. जब-जब ग्रह की चाल में बदलाव आता है, तो इससे सभी राशियां प्रभावित होती हैं.
ज्योतिष में सूर्य को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है, जोकि नवग्रहों के राजा कहलाते हैं. इसके बाद चंद्र उपग्रह हैं. महत्वपूर्ण ग्रह में मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और शनि भी अहम भूमिका निभाते हैं और राहु-केतु को पापी ग्रह या छाया ग्रह कहा जाता है. ये सभी ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन, गोचर, वक्री, नक्षत्र परिवर्तन, उदय और अस्त होते हैं.
बात करें अगस्त महीने की तो, अगस्त में सूर्य, मंगल और शुक्र ग्रह राशि बदलेंगे और बुध उल्टी चाल चलेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. जानते हैं अगस्त में कब होगा ग्रहों का गोचर और किन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव.
सूर्य गोचर 2023 अगस्त (Sury Gochar 2023 August)
नवग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि बदलते हैं. 17 अगस्त 2023 को सूर्य दोपहर 01:23 पर अपनी स्वराशि सिंह राशि में गोचर करेंगे. इससे सूर्य कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे. सूर्य का गोचर मेष, सिंह समेत कई राशियों के लिए शुभ रहेगा.
मंगल गोचर 2023 अगस्त (Mangal Gohar 2023 August)
ज्योतिष में मंगल को साहस और ऊर्जा का कारक माना गया है. अगस्त में मंगल 18 तारीख को दोपहर 03:14 पर कन्या में प्रवेश करेंगे. मंगल के गोचर से मेष, कन्या मिथुन, कर्क और वृश्चिक समेत कई राशियों को लाभ होगा.
शुक्र गोचर 2023 अगस्त (Shukra Gochar 2023 August)
शुक्र ग्रह को धन-वैभव, विलासिता, समृद्धि और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है. फिलहाल शुक्र सिंह राशि में उल्टी चाल चल रहे हैं. 3 अगस्त को शुक्र शाम 07:37 पर सिंह राशि में अस्त होंगे और इसके बाद 19 अगस्त को सुबह 05:21 पर कन्या राशि में उदय होंगे. इससे कन्या समेत तुला और वृषभ राशि वालों को शुभ फल मिलेंगे.
बुध वक्री 2023 (Budh Vakri 2023)
बुद्धि के कारक बुध 24 अगस्त 2023 को रात 12:52 पर सिंह राशि में वक्री होंगे. बुध के उल्टी चाल चलने से सभी राशियों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Hairstyle Based on Zodiac: हेयर स्टाइल बनाएंगे आपको भाग्यशाली, जानें राशि के अनुसार अपना लकी हेयर स्टाइल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.