Grah Gochar April 2024: अप्रैल 2024 का महीना ग्रह गोचर के लिहास से बहुत खास माना जा रहा है. अप्रैल में चार बड़े ग्रह सूर्य, मंगल, शुक्र और बुध का गोचर होने वाला है. ग्रहों की बदलती चाल कुछ राशियों के लिए खुशियां लेकर आएगी, इन्हें करियर के साथ कारोबार में भी लाभ मिलेगा.


इसके अलावा सौंदर्य, सुख, विलासता और धन के कारक ग्रह शुक्र भी अस्त होने वाले हैं. शुक्र अस्त के बाद मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. आइए जानते हैं अप्रैल 2024 में ग्रह गोचर.


अप्रैल ग्रह गोचर 2024 (April Grah gochar 2024 Date)


बुध वक्री 2024 (Budh Vakri 2024)- 2 अप्रैल 2024 को सुबह 03 बजकर 43 मिनट पर बुद्धि, वाणी के कारक बुध ग्रह वक्री होंगे. बुध 25 अप्रैल 2024 को शाम 06 बजकर 23 मिनट पर मार्गी होंगे. वक्री कोई भी ग्रह जब सामान्य गति से भ्रमण करता है तो उसको मार्गी कहते हैं. जब तीव्र गति से चलता है तो वो वक्री अवस्था में होता है.


बुध अस्त 2024 (Budh Ast 2024) - 4 अप्रैल 2024 को रात 07.35 मिनट पर बुध अस्त हो रहे हैं. 1 मई 2024 को सुबह 04.38 पर बुध उदय होंगे. कोई ग्रह जब सूर्य के जब बेहद निकट चला जाता है तो सूर्य के तेज और ओज से वह प्रभावहीन हो जाता है. इस अवस्था को ग्रह अस्त कहा जाता है.


बुध गोचर 2024 (Budh Gochar 2024) - 9 अप्रैल 2024 को रात 09.22 मिनट पर बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध के गोचर से मेष, वृषभ सिंह, धनु, मकर और कुंभ राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है.


सूर्य गोचर 2024 (Surya Gochar 2024) - 13 अप्रैल 2024 को रात 09.15 मिनट पर सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे. यहां पहले से गुरु विराजमान हैं. ऐसे में करीब 12 वर्षों बाद मेष राशि में सूर्य-गुरु की युति बनेंगी. इसके साथ ही सौर नववर्ष की शुरुआत हो जाएगी. इस दिन बैसाखी का त्योहार भी मनाया जाएगा.


मंगल गोचर 2024 (Mangal Gochar 2024) - 23 अप्रैल 2024 को सुबह 08.52 को मंगल मीन राशि में जाएंगे. मंगल को पराक्रम, साहस, शक्ति, ऊर्जा का कारक माना जाता है.


25 अप्रैल 2024 का दिन है खास (25 April 2024 Special Daye)


शुक्र गोचर 2024 (Shukra Gochar 2024) - 25 अप्रैल 2024 को प्रात: 12.07 मिनट शुक्र मेष राशि में गोचर करेंगे. यहां शुक्र-गुरु-सूर्य की युति से त्रिग्रही योग बनेगा.


शुक्र अस्त 2024 (Shukra Asta 2024)- 25 अप्रैल 2024 को सुबह 05.19 पर शुक्र तारा अस्त हो रहा है. 29 जून 2024 को रात 07.52 मिनट पर शुक्र उदय होंगे. विवाह और अन्य मांगलिक कार्य में शुक्र की अहम भूमिका होती है. ऐसे में शुक्र अस्त होने पर शुक्र अस्त शादी, गृह प्रवेश, 16 संस्कार नहीं किए जाते.


इन राशियों की चमकेगी किस्मत


अप्रैल का महीना मेष, वृषभ, वृश्चिक, कन्या और धनु राशि वालों के लिए लकी साबित होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. करियर में रुके हुए काम पूरे होंगे. व्यापार में तगड़ा मुनाफा होने की आशंका है.


Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण इन 3 राशियों पर बरपाएगा कहर, रहें सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.