Guru Asta Effect On Zodiac: गुरु ग्रह को  ज्ञान और मांगलिक कार्यों का कारक माना जाता है. गुरु 1 अप्रैल को अपनी ही राशि मीन में अस्त हो रहे हैं. गुरु करीब एक माह तक इसी राशि में अस्त रहेंगे और 3 मई को उदित होंगे. बृहस्पति यानी गुरु ग्रह का अस्त होना वैदिक ज्योतिष में काफी महत्व रखता है. इसका अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है. गुरु के अस्त होने के बाद शुभ फलों की प्राप्ति में काफी अड़चनों का सामना करना पड़ता है. गुरु के अस्त होने का प्रभाव कुछ राशियों पर खासतौर से पड़ने वाला है. 3 मई तक इन राशि वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.



3 मई तक सावधान रहें ये राशि वाले


मेष- गुरु के अस्त होने का प्रभाव मेष राशि के जातकों पर स्पष्ट रूप से पड़ने वाला है. 3 मई तक आपको काम में कई तरह की बाधा का सामना करना पड़ सकता है. आपके कई काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. आपको महसूस होगा कि आपको भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है. अगर आप लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं तो 3 मई के बाद ही आपकी ये तलाश पूरी हो सकती है.


वृष- गुरु के अस्त होने से वृष लग्न वालों की आय के स्रोतों में कमी आ सकती है. सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है वरना आप किसी बड़े कानूनी विवाद में फंस सकते हैं. पिता के साथ भी आपका मनमुटाव बढ़ सकता है. जीवनसाथी के साथ भी आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. कोई भी काम इस समय बहुत सोच-विचार कर ही करें.


कर्क- गुरु अस्त का प्रभाव कर्क राशि वालों के कार्यक्षेत्र पर पड़ने वाला है. आपको अपने व्यापार में कड़ी मेहनत करनी होगी. आपके कई काम बनते-बनते रुक सकते हैं, लेकिन आपको परेशान नहीं होना है. अगले एक महीने तक आपकी लव लाइफ में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. धैर्य बनाए रखें और सही दिशा में आगे बढ़ते रहें.


धनु- गुरु अस्त के प्रभाव से धनु राशि वालों के आत्मविश्वास में कमजोरी आएगी. आपको कोई भी काम करने में डर लगेगा. इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है. आपको कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है. एक महीने तक आपको अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान रहना होगा.  


वृश्चिक- वृश्चिक लग्न वालों को मानसिक रूप से थोड़ा अधिक भार रहेगा. पेट भी ठीक नहीं रहेगा, इसलिए ऑयली चीजें खाने से परहेज करना होगा. इस अवधि में आपको बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान देना होगा, अगर उनकी अच्छी पढ़ाई के लिए स्कूल बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो इस ओर आगे बढ़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें


शुभ शनि कराते हैं आकस्मिक धन लाभ और तरक्की, देते हैं ये संकेत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.