Jupiter Transit 2023 in Aries: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों के बारे में बताया गया है. सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद गोचर यानी राशि परिवर्तन करते हैं. कुछ ग्रह जल्दी तो वहीं कुछ ग्रह का लंबे समय अंतराल के बाद गोचर होता है. ग्रह के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर अनुकूल या प्रतिकूल रूप से पड़ता है. अप्रैल के महीने में गुरु ग्रह बृहस्पति का गोचर होने जा रहा है.


ज्योतिष में गुरु ग्रह को अत्यंत शुभकारक ग्रह माना गया है, जोकि धनु और मीन राशि के स्वामी कहलाते हैं. साल 2023 में देव गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मंगल की राशि मेष में गोचर करने वाले हैं. गुरु ग्रह करीब 13 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं. लेकिन मेष राशि में गुरु ग्रह का गोचर पूरे 12 साल बाद होने जा रहा है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से गुरु का गोचर कुछ राशियों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा और इन्हें आक्समिक धन लाभ भी हो सकता है. वहीं नौकरी-व्यापार में तरक्की के योग हैं.


इन राशियों के लिए भाग्यशाली होगा गुरु का गोचर


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के 11वें भाव में गुरु गोचर करेंगे, जो आपके लिए अनुकूल रहेगा. इस भाव को आय और लाभ स्थान माना गया है. इसलिए गुरु के गोचर से आपके इनकम में भी ग्रोथ होगी. इस दौरान आक्समिक धन लाभ होंगे और आय के नए स्त्रोत बनेंगे. साथ ही इस दौरान आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे. आर्थिक स्थिति के लिए गुरु का गोचर आपको धनवान बना सकता है. नौकरी में बड़ा पद तो वहीं व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है.


मकर राशि (Capricorn)


मकर राशि के लोगों के लिए भी गुरु का गोचर शुभ फलदायी साबित होगा. गुरु ग्रह आपकी कुंडली में चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे. ज्योतिष में इसे भौतिक सुख और माता का स्थान माना गया है. इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. जमीन-जायदाद या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए समय अनुकूल है. पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग हैं.


तुला राशि (Libra)


देव गुरु बृहस्पति का गोचर तुला राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. गुरु ग्रह आपकी राशि के सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे. इसे जीवन और साझेदारी का स्थान माना गया. इससे आपके रुके हुए कई कार्य पूर्ण होंगे, वैवाहिक जीवन में तालमेल बढ़ेगा. इस दौरान किए गए निवेश से भविष्य में आपको लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें: Holashtak 2023 Date: होलाष्टक कब से होंगे शुरू? नोट करें डेट, इन 8 दिनों में भूलकर भी न करें ये काम



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.