Guru Gochar 2024: देव गुरु बृहस्पति (Dev Guru Brihaspati) को देवताओं का गुरु माना जाता है. गुरु ग्रह सुख-संपदा और वैभव के कारक माने जाते हैं. जोकि समय-समय पर राशि के साथ ही नक्षत्र परिवर्तन (Nakshatra Parivartan) भी करते हैं. सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima 2024) के बाद गुरु ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करते हुए मृगशीर्ष नक्षत्र (Mrigashirsha Nakshatra) में गोचर करेंगे.


वर्तमान में गुरु वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) और रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में हैं. 19 अगस्त को रक्षाबंधन (Rakhi 2024) का पर्व मनाया जाएगा और इसके बाद यानी 20 अगस्त 2024 को गुरु शाम 5 बजकर 22 मिनट पर मृगशीर्ष नक्षत्र में गोचर करेंगे और 28 नवंबर तक इसी नक्षत्र में रहेंगे.


ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार इस नक्षत्र में रहते हुए गुरु कई राशियों (Zodiac Sign) के जीवन में उथल-पुथल मचाएंगे. ऐसे में इस अवधि में इन राशियों को सतर्क रहने की जरूरत रहेगी. आइये जानते हैं क्या है मृगशीर्ष नक्षत्र और गुरु के नक्षत्र परिवर्तन का किन राशियों पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव.


मृगशीर्ष नक्षत्र क्या है (What is Mrigashirsha Nakshatra)


27 नक्षत्रों में मृगशीर्ष नक्षत्र भी है, जो पांचवे स्थान पर आता है. इस नक्षत्र के स्वामी मंगल (Mangal) देव हैं. मृगशीर्ष को मृगशिरा या मृगाशिर नक्षत्र भी कहा जाता है. ऐसे में जब देव गुरु मंगल के स्वामित्व वाले मृगशीर्ष नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो कुछ राशियों को फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत रहेगी.


मंगल के नक्षत्र मृगशीर्ष में प्रवेश कर गुरु बढ़ाएं किन राशियों की परेशानी (Guru Mrigashira Nakshatra Gochar Zodiac Effect)


वृषभ राशि (Taurus):  गुरु मृगशीर्ष नक्षत्र में प्रवेश कर वृषभ वालों की चिंताएं बढ़ाने वाले हैं. खासकर सौंदर्य़ प्रसाधान (Cosmetic) से जुड़े व्यापारियों के लिए समय मुश्किलभरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में बॉस की डांट पड़ सकती है और सहकर्मियों से अनबन हो सकती है. आप इस अवधि में मानसिक तनाव महसूस करेंगे.


कुंभ राशि (Aquarius): इस राशि वाले व्यापारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से बिजनेस मंद होने की संभावना रहेगी और धन (Money) निवेश से भी नुकसान उठाना पड़ेगा. कहीं लगाया गया पैसा डूब सकता है. नौकरीपेशा वालों के लिए समय बहुत अच्छा नहीं रहेगा.


तुला राशि (Libra): गुरु नक्षत्र परिवर्तन कर आपको नुकसान कराएंगे. इसलिए इस दौरान कोई बड़ी डील या पैसों का निवेश आदि न करें. वैवाहिक जीवन में तनातनी रहेगी और मानसिक तनाव में वृद्धि होगी.


ये भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions 2024: बांग्लादेश, इजराइल-ईरान क्या सच साबित होकर रहेगी बाबा वेंगा की ये खतरनाक भविष्यवाणी




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.