Guru Gochar: देव गुरु बृहस्पति का गोचर महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटनाओं में से एक है. देव गुरु बृहस्पति को शुभ ग्रह के रूप में देखा जाता है. ज्योतिष गुरु के गोचर का बहुत महत्व होता है. गुरु के राशि परिवर्तन का कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ पर बेहद अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है. साल  2024 में गुरु 1 मई, 2024 को दोपहर 2:29 पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. अपने गोचर के दो दिन बाद ही यानी कि 3 मई 2024 की रात 10:08 बजे देव गुरु बृहस्पति अस्त अवस्था में आ जाएंगे. गुरु के गोचर से साल 2024 में कुछ राशि के लोग खूब धन कमाएंगे.


मेष राशि (Aries)


गुरु गोचर 2024 मेष राशि के आर्थिक जीवन के लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है. गुरु गोचर के शुभ प्रभाव से आप लिए धन योग निर्मित करेंगे. आपको उत्तम आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. इन राशि के लोगों का बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आप बचत करने में भी सक्षम होंगे. इस राशि के लोग हर तरह के भौतिक सुखों का आनंद उठाएंगे. गुरु के वजह से आपकोअच्छा धन लाभ होगा जिसकी वजह से आप अपने पुराने कर्ज चुकाने में सफल होंगे. 



सिंह राशि (Leo) 


गुरु की वजह से सिंह राशि के जातक साल 2024 में शानदार प्रदर्शन करेंगे. आपको गुप्त धन का लाभ, पैतृक संपत्ति की प्राप्ति, किसी प्रकार की विरासत मिलना या फिर आक्समिक धन लाभ होने के योग बनेंगे. आप अपने सारे इच्छाओं की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे. इस दौरान आप कोई अच्छी संपत्ति भी खरीद सकते हैं. इस राशि के लोग अपने खर्चों को नियंत्रण में रखेंगे. हालांकि साल 2024 में आपको किसी से कर्ज लेने से बचना होगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)


गुरु गोचर 2024 के अनुसार, वृश्चिक राशि के लोग व्यापार में खूब प्रगति करेंगे. आपको आर्थिक उन्नति मिलेगी. आपकी व्यावसायिक योजनाएं सफल होंगी. इस राशि के लोगों के प्रबल धन लाभ के योग बनेंगे. आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. आय कमाने के नए रास्ते खुलेंगे. साल 2024 में आप अपनी सभी भौतिक इच्छाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे. अगले साल आपको कहीं से अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है.


कुंभ राशि (Aquarius)


गुरु गोचर 2024 के अनुसार, कुंभ राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति का लाभ प्राप्त हो सकता है. आपके जीवन में खुशहाली आएगी. धर्म-कर्म के कामों में भी आपको मान सम्मान और यश की प्राप्ति होगी. इस राशि के लोगों का आर्थिक विकास होगा. अपने परिवार की इच्छाओं की पूर्ति के लिए आप खूब धन खर्च करेंगे. इस राशि के लोगों को विदेश यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है. पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा.


ये भी पढ़ें


साल 2024 की मकर संक्रांति देश के लिए बेहद शुभ, अशुभ ग्रहों का बुरा प्रभाव होगा कम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.