Guru Margi 2023: साल के आखिरी दिन देवगुरु बृहस्पति होंगे मार्गी, इन राशियों की परेशानी दूर कर कराएंगे धन लाभ
Guru Margi 2023: देव गुरु बृहस्पति साल 2023 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. गुरु मार्गी होकर कई राशियों के जीवन में खुशियों के रंग बिखेगेंगे और धन लाभ दिलाएंगे.
Guru Margi 2023: देवगुरु बृहस्पति यदि कुंडली में शुभ स्थान पर हो तो ये धनवान बना देते है. ये लग्न में बलवान होता है, ये संतान और ज्ञान के कारक माने जाते हैं. बलवान बृहस्पति की दशा में भाग्य चमक जाता है. जब ग्रह सीधी चाल चलते हैं उसे ग्रहों का मार्गी होना कहते हैं. इस बार बृहस्पति मार्गी होने वाले हैं जिसका सीधा असर राशियों पर पड़ेगा.
31 दिसंबर 2023 को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. फिर 1 मई 2024 को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा. गुरु की चाल बदलने से कुछ राशियों के बहुत लाभ होगा, लेकिन कुछ राशियों को बहुत सभंलकर रहना होगा. आइए जानते हैं कि गुरु के मार्गी होने से किन राशियों को जीवन में अशुभ फल मिल सकते हैं?
मेष राशि (Aries)-
- गुरु नौवें और 12वें घर के देव हैं जो आपकी राशि में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनेस में कोई बड़ी डील सरकारी नियम के कारण अटक सकती है.
- नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए गुरु की वक्री काल आशा की नई किरण लेकर आएगा.
- वहीं बेरोजगार लोगों की मल्टीटास्किंग स्किल नौकरी के नए अवसर प्रदान करेगी.
- सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी.
- परिवार में आपसी कलह हो सकती है. सही शब्दों का सही समय पर उपयोग करे.
- विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकारों के लिए समय अनुकुल है.
वृषभ राशि (Tarurus)-
- गुरु आठवें व 11वें घर के देव हैं जो 12वें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनेस में साझेदारी से बचें. क्योंकि नई साझेदारी नुकसान दायक हो सकती है.
- आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
- जॉब में आपकी सकारात्मकता और लीडरशीप की क्वालिटी आपको ऊंचाई पर ले जाएगी.
- आपको पेट दर्द, बुखार,सिर दर्द, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- पारिवारिक जीवन और प्रेम जीवन में पुरानी समस्या खत्म होगी, रिश्ता और मजबूत होगा.
- विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
मिथुन राशि (Gemini)-
- गुरु सातवें व दसवें घर के देव हैंजो 11वें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे व्यवसाय में आकस्मिक धन लाभ की प्रबल संभावना है.
- वर्कप्लेस पर मान-सम्मान के साथ आपकी कार्यशैली में भी इजाफा होगा.
- बेरोजगार लोगों के लिए जॉब प्राप्त करने के सुनहरे अवसर प्राप्त होगे.
- स्वास्थ्य के हिसाब से आपको सर्तक रहने की जरूरत है, ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन से भरे खाद्य पदार्थों का प्रयोग करें.
- परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा. जिससे दिल में सुकुन व मन में शांति महसूस होगी.
- तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को संभावनाएं प्राप्त होगी.
कर्क राशि (Cancer)-
- गुरु छठे व नौवें भाव के देव हैं जो दसवें घर में मार्गी हो रहे हैं. अगर आप अपने बिजनेस की ब्रांच खोलना चाहते है या नेटवर्क को बढ़ाता चाहते है तो आपके लिए यह वक्री काल सुनहरा अवसर होगा.
- नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के काम के प्रति संतुष्टि में कमी आएगी, वहीं बेरोजगार लोगों को उम्मीद से बेहतर जॉब प्राप्त होगी.
- आपकी दृढ़ निश्चर में इजाफा होगा.
- आपके छोटे भाई-बहनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें.
- आपके साथी आपके हर मोड़ में आपके साथ रहेंगे.
- समाज में आपके मान-सम्मान को भी बढ़ाएगा और आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे.
सिंह राशि (Leo)-
- गुरु पांचवे और आठवें घर के देव होकर नौवें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनेस में आपकी अच्छी आपकी पहचान बनेगी.
- नौकरी पेशा और बेरोजगार लोगों के लिए नए-नए जॉब ऑफर आएंगे.
- आपकी दूरगामी सोच आपको आने वाले समय में सफलता दिलाएगी.
- आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है.
- सोशल प्लेटफॉर्म पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी.
- विद्यार्थियों का रिजल्ट अब आने में है डरे नहीं आपको उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेगे.
कन्या राशि (Virgo)-
- गुरु चौथे व सातवें घर के देव हैं जो आठवें घर में मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप व्यापारी हैं और लम्बे समय से किसी आइडिया पर काम कर रहे है तो जल्द ही आपके आइडिया से आमदनी शुरू होगी.
- नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन या ट्रांसफर के चांस बहुत ज्यादा है.
- आपकी प्रोफेशलन लाइफ में आकस्तिक धन लाभ सम्भव है.
- परिवार में पिता के साथ मतभेद या मनभेद हो सकता है. लेकिन आप अपने गुस्से को कंट्रोल करें.
- आपको लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से निजात मिलेगी.
- विद्यार्थी अपने आने वाले परीक्षा की तैयारी टाइम टेबल के साथ करें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि (Libra)-
- गुरु तीसरे व छठे घर के देव हैं जो सातवें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनेस में एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह को मानकर किसी कार्य की शुरूआत करें. सफलता जरूर मिलेगी.
- नौकरीपेशा व्यक्ति को कार्य संस्कृति अपनाने में सुधार होगा, जिससे आप सकारात्मकता का अनुभव करेंगे.
- आप पर्सनल रिलेशनशिप में डिस्टरबेंस महसूस कर सकते है. इसलिए पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन को अलग रखें.
- सोशल लाइफ में आपकी उपलब्धियां बढ़ेंगी, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
- पारिवारिक जीवन और प्रेम जीवन में खुशियों का संचार होगा.
- विद्यार्थियों के एकाग्रता स्तर में इजाफा होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
- गुरु दूसरे और पांचवे घर के देव हैं जो छठे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे उद्यमीअपने बिजनेस आइडिया में सफलता हासिल करेंगे.
- नौकरी पेशा वाले अगर लग्बे समय से कुछ खुद का कार्य शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है.
- वहीं बेरोजगार लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ना पड़े और अच्छे जॉब ऑप्शन को ही चुनें.
- पारिवारिक जीवन में परिवार हंसी-खुशी से रहेगा.
- सिंगल लोग अपने दिल की बात आपके क्रश से कर सकते हैं.
- विद्यार्थियों के लिए यह समय आत्म विश्लेषण का रहेगा, जिससे वे अपनी काबिलियत को पहचान कर सफलता की राह को चुनेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)-
- गुरु आपकी राशि व चौथे घर के देव हैं जो पांचवे घर में मार्गी हो रहे है. आपके नए बिजनेस या पहले के बिजनेस में अच्छा लाभ प्राप्त होगा.
- नौकरी पेशा वाले लोग अपने काम करने के तरीके की बदोलत बॉस और उच्च अधिकारियों की नजरों में आएंगे.
- बेरोजगार लोगों के लिए फील्ड से हटकर कोई करियर की संभावनाएं आ सकती है. सोच-समझकर चुनाव करें.
- वैवाहिक जीवन, प्रेमी जीवन और रिलेशनशिप में मन-मुटाव हो सकता है. लेकिन जल्द ही सुलह भी हो जाएगी.
- आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा.
- विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकार अपनी अपनी फील्ड में अच्छा करेंगे.
मकर राशि (Capricorn)-
- गुरु तीसरे व 12वें घर के देव हैं जो चौथे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनस के विकास में शुरुआत में थोड़ी रूकावट आ सकती है. लेकिन धीरे-धीरे चीजें ठीक हो जाएगी.
- नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए नई-नई स्किल को सीख पाएगें जो उनके भविष्य में काम आएगी.
- बेरोजगार लोगों के लिए स्टार्टअप या पार्ट टाइम जॉब एक अच्छा ऑप्शन होगा. इसके लिए ट्राई करें सफलता जरूर मिलेगी
- पारिवारिक जीवन में संतान का सुख और संतान से सुख मिलेगा.
- वैवाहिक जीवन और प्रेमी जीवन रोमांस और रोमांच बढ़ेगा.
- विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. आपके एजुकेशन के फील्ड में सफलता प्राप्त होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)-
- गुरु दूसरे व 11वें घर के देव हैं जो तीसरे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनस का आर्थिक विकास आपको नई उर्जा प्रदान करेगा. इस उर्जा के बदौलत आप सफलता के नए आयाम छूएंगे.
- नौकरी पेशा वाले लोग के लिए जॉब में कुछ बदलाव या प्रमोशन के लिए समय अनुकूल है.
- बेरोजगार लोगों के लिए नई जॉब दस्तक देगी.
- वैवाहिक और प्रेम जीवन में नकारात्मक सोच के कारण परिवार के साथ अन-बन हो सकती है.
- पारिवारिक जीवन में कुछ बाहरी लोग खलल डाल सकते है. सतर्क रहें.
- विद्यार्थी के लिए नया दौर इंतजार कर रहा है. क्योंकि आने वाले समय में बड़ी सफलता प्राप्त होने के असार है.
मीन राशि (Pisces)-
- गुरु आपकी राशि व दसवें घर के देव हैं जो दूसरे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे नई बिजनेस डील आपके व्यापार के ग्रोथ को ऊपर ले जाने में सहयोग करेगी, बस अवैध औपचारिकताएँ जरूर पूरी करें.
- नौकरी पेशा वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सापना करना पड़ सकता है. किसी दूसरे की गलती आपके परेशानी पैदा कर सकती है.
- बेरोजगार लोगों के लिए जॉब पोर्टल एक वरदान साबित होंगे और आपके नई जॉब प्राप्त होगी.
- पारिवारिक जीवन में आपके शब्दों की मधुरता रिश्तों में नई जान डालेगी.
- वैवाहिक और प्रेम जीवन में आपका परिवार आपके काम में हाथ बटाएगा, जिससे आप समय सें पूर्व अपना कर पाएंगे.
- विद्यार्थी अपने करियर के प्रति सजग रहेगे. जिससे वे अच्छे कॉलेज का चुनाव कर पाएंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.