तुला राशि के लिए कैसा रहेगा गुरु मार्गी का प्रभाव? किन बातों पर देना होगा ध्यान, जानें राशिफल
Guru Margi 2025: मंगलवार 4 फरवरी 2025 को गुरु मिथुन राशि में मार्गी होंगे, जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. तुला राशि के लिए गुरु मार्गी कैसा रहेगा? जानें राशिफल (Rashifal).

Guru Margi 2025: देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, विवाह, संतान, सुख और प्रगति का कारक ग्रह कहा जाता है. बृहस्पति यदि किसी की कुंडली में शुभ स्थान पर होता है तो उसे ग्रह धनवान बना देते है. बलवान बृहस्पति की दशा में भाग्य चमक जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ग्रह सीधी चाल चलते हैं उसे ग्रहों का मार्गी होना कहते हैं. मंगलवार 4 फरवरी को देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी हो रहे हैं. गुरु 9 अक्टूबर 2024 से वक्री थे और अब सीधी चाल से चलने वाले हैं. गुरु के मार्गी होने से इसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इस बदलाव से कई राशियां धनवान भी बनेंगी तो कुछ को संघर्ष करना पड़ेगा. आइए जानते हैं गुरु का मिथुन में मार्गी होना तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.
तुला राशि वालों पर गुरु मार्गी 2025 का प्रभाव (Jupiter Direct Effect on Libra)
- देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि के तीसरे और छठे भाव के देव हैं जोकि आठवें भाव में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपको बिजनस में एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह को मानकर किसी कार्य की शुरुआत करनी होगी, तभी सफलता मिलेगी और काम पूरा होगा.
- नौकरी पेशा वालों के वर्किग कल्चर में सुधार होगा, जिससे आप पॉजिटिव फील करेंगे और अपने काम को पूरे उत्साह और जोश से करेंगे. आप पर्सनल रिलेशनशिप में दूसरियां महसूस कर सकते हैं.
- आपकी सोशल लाइफ में आपकी अचीवमेंट बढेगी, जिससे मान सम्मान बढ़ेगा. फैमेली लाइफ और लव लाइफ की बात करें तो दोनों में ही हैप्पीनेस का संचार होगा. स्टूडेंट्स के पढ़ाऊ में कंस्ट्रेशन लेवल में इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope (2 To 8 Feb 2025): तुला राशि साप्ताहिक राशिफल, प्रेम संबंध होंगे मजबूत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

