Guru Nakshatra Parivartan 2024: गुरु का जल्द ही नक्षत्र परिवर्तन (Nakshatra Parivartan) होने वाला है. गुरु (Guru) का नक्षत्र परिवर्तन बहुत महत्व रखता है. गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन मृगशिरा नक्षत्र में होगा. 20 अगस्त 2024, मंगलवार के दिन गुरु रोहिणी नक्षत्र से मृगशिरा (Mrigashira) नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
गुरु बृहस्पति (Guru Brahaspati) के नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों (Zodiacs) पर पड़ता है. किसी को इस परिवर्तन से लाभ होता है तो किसी को हानि, इस समय देवताओं के गुरु बृहस्पति रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में विराजमान हैं, 20 अगस्त को शाम 5.22 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र से मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद वापस गुरु रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
मृगशिरा नक्षत्र Mrigashira Nakshatra) को एक महत्वपूर्ण नक्षत्र माना जाता है. सभी 27 नक्षत्र में यह नक्षत्र 5वें स्थान पर आता है. इस नक्षत्र के स्वामी मंगल (Mangal) हैं.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को इस दौरान अपने गुस्से पर काबू पाने की जरुरत है. अन्यथा आपके बनते हुए कार्य बिगड़ सकते हैं. यह समय आपके लिए महत्वपूर्ण है किसी के द्वेष या ईर्ष्या ना रखें, आपको भारी पड़ सकती है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए मृगशिरा नक्षत्र में गुरु का गोचर परेशानी वाला साबित हो सकता है. अगर आप विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं तो आपका किसी पार्टी के साथ झगड़ा हो सकता है जिस वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जीवनाथी के साथ भी आपके रिश्ते समान्य नहीं रहेंगे और आप लाइफ में कलह से परेशान हो सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को 20 अगस्त से बाद से अपने गुस्से पर काबू पाने की जरुरत है. आपका गुस्सा बहुत साकरी मुश्किलों को खड़ा कर सकता है. यह समय आपके लिए महत्वपूर्ण है. आपको अपने वाणी पर संयम रखा होगा और लोगों के साथ मधुरता से पेश आएं. किसी भी तरह की टेंशन अगर आपके दिमाहग में चल रही है तो उसे दूर करने की कोशिश करेंस, गुस्से को अपने ऊपर हावी ना होने दें, इससे आपके काम खराब हो सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.