Guru-Shukra Yuti 2024: देव गुरु बृहस्पति को (Guru Dev Brahaspati) बलवान ग्रह कहा जाता है. इस समय देव गुरु बृहस्पति वृषभ राशि (Taurus) में विराजमान हैं, हाल ही में गुरु ने मेष राशि (Aries) से वृषभ (Taurus) राशि में प्रवेश किया था और उसके बाद वृषभ राशि में गुरु अस्त अवस्था में चल रहे हैं.
वहीं धन, वैभाव, प्रेम, सौंदर्य, विवाह के कारक शुक्र ग्रह (Venus) 19 मई 2024, रविवार को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जो 12 जून तक वृषभ राशि (Taurus) में रहेंगे. प्रेम के कारक शुक्र, गुरु देव बृहस्पति के साथ मिलकर इन राशियों की जिंदगी में घोल देंगे रोमांस.
गुरु और शुक्र की युति (Guru-Shukra Yuti) से इन 3 राशियों पर प्यार का रंग चमक सकता है. 12 साल के बाद साल 2024 में गुरु और शुक्र की युति Guru-Shukra Yuti) वृषभ राशि में बन रही है. इस युति का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों पर प्यार का रंग चढ़ेगा.
- मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए गुरु और शुक्र की युति फलदायी हो सकती है. इस युति से मेष राशि वालों की लव लाइफ जो धीमी चल रही थी, वो तेज पकड़ सकती है. इस युति से मेष राशि वाले अपने लव पार्टनर के करीब आ सकते हैं. - वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि में गुरु और शुक्र की युति इस राशि के लोगों को शुभ फल देगी. इस दौरान जो लोग सिंगल हैं और शादी के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं उनकी इच्छा जल्द पूरी होगी. अगर आप शादीशुदा हैं तो आपका जीवन अच्छा चलेगा और लाइफ पार्टनर का सहयोग आपको हर कदम पर मिलेगा. - सिंह राशि ( Leo)-
सिंह राशि वालों को गुरु शुक्र की युति लव लाइफ में लाभ होने की पूरी उम्मीद है. इस दौरान आप किसी से मिल सकते हैं. आपकी यह मुलाकात आपके लिए शानदार साबित हो सकती है. आपके दिल के तार किसी के साथ जुड़ सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.