Guru Uday 2023 in Mesh Rashi: सभी ग्रहों में गुरु को बहुत ही शुभ माना जाता है. ये सभी देवताओं के गुरु माने जाते हैं. कुंडली में बृहस्पति के मजबूत हों या फिर शुभ ग्रहों के साथ हों तो जातकों को इसके बेहद शुभ परिणाम मिलते हैं. व्यक्ति को शारीरिक या मानसिक किसी भी तरह का कष्ट नहीं होता है. गुरु यानी बृहस्पति महाराज के आशीर्वाद के बिना जातकों को  जीवन में सफलता नहीं मिलती है. देव गुरु बृहस्पति 27 अप्रैल को यानी आज मेष राशि में उदित हो चुके हैं.


ज्योतिष शास्त्र में गुरु का उदय होना बहुत शुभ माना जाता है जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. गुरु के उदित होने के साथ ही कुछ राशियों को भी भाग्योदय होगा. इन राशियों की लंबे समय से चली आ रही परेशानियां अब खत्म होंगी. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.



गुरु के उदय का इन राशियों को मिलेगा लाभ


मेष राशि- गुरु का उदय मेष राशि में ही हुआ है. इसलिए इस राशि के जातकों को इसके विशेष लाभ मिलेंगे. गुरु के उदित होने से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता ही मिलेगी. कार्यक्षेत्र पर आपको अपने अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपकी पदोन्नति भी हो सकती है. नौकरी में बदलाव के लिए यह समय उत्तम है.


कर्क राशि- कर्क राशि वालों को गुरु के उदय से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपको करियर में नए और अच्छे अवसर मिलेंगे. नौकरी में तरक्की के संकेत हैं. इसके अलावा, आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. गुरु के उदय से कर्क राशि के जातकों के नौकरी में बदलाव के योग भी हैं. यह समय आपके लिए यह फलदायी रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की खूब सराहना होगी.


धनु राशि- गुरु का उदय आपके लिए फलदायी साबित होगा. इस समय आपके घर में कई मांगलिक कार्य भी होने के संकेत हैं. आपको नौकरी में प्रमोशन और कार्यस्थल पर भाग्य का भरपूर साथ प्राप्त होगा. करियर के लिए लिहाय से यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपके प्रमोशन होने के भी योग बन रहे हैं. वहीं, कुछ जातकों को नए अवसरों की प्राप्ति भी हो सकती है.


ये भी पढ़ें


शनि चलेंगे उल्टी चाल, यह 4 राशि वाले होंगे मालामाल, खूब होगी तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.