Guru Uday 2023 In Aries: सौरमंडल में बृहस्पति ग्रह को सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, देव गुरु बृहस्पति के गोचर या राशि परिवर्तन का अच्छा-बुरा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. कहा जाता है कि कुंडली में गुरु मजबूत होने पर प्यार, परिवार, समाज और कार्यक्षेत्र में भी प्रभाव रहता है.   


आज यानी 22 अप्रैल को गुरु सुबह 05:14 पर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 1 मई 2024 तक गुरु इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद 27 अप्रैल 2023 को गुरु मेष राशि में ही उदित होंगे. गुरु के मंगल की राशि मेष में उदित होने से कई राशियों के लिए विशेष लाभकारी रहने वाला है. आइये जानते हैं गुरु के मेष में उदिय होने के किन राशियों को होना फायदा.




  • मेष राशि: मेष राशि के प्रथम भाव में गुरु उदित होंगे, जिस कारण आपको हर काम में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस दौरान छोटी या बड़ी धार्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है. घर-परिवार में शुभ-मांगलिक कार्यों का आयोजन भी हो सकता है या कहीं से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. विवाहित लोगों के जीवन में भी गुरु की कृपा से भरपूर खुशियां रहेगी.

  • सिंह राशि: गुरु सिंह राशि के भाग्य स्थान में उदित होंगे, जिससे आपका भाग्योदय होगा. गुरु के प्रभाव से आपको गुरु और पिता का सहयोग भी प्राप्त होगा और समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. निवेश के लिए भी समय अनुकूल है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी.

  • धनु राशि: देव गुरु बृहस्पति धनु राशि के पंचम भाव में उदय होंगे. इसे संतान और प्रेम का भाव कहा जाता है. इससे छात्रों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी और अच्छे अंक प्राप्त होंगे. व्यापार में मुनाफा और नौकरी में लाभ होने की प्रबल संभावना है. निवेश,यात्रा या किसी भी महत्वपूर्ण काम के लिए समय अनुकूल है.

  • कर्क राशि: मेष राशि में गुरु के उदित होते ही कर्क राशि वालों के लिए तरक्की के मार्ग खुल जाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको ऊंचा पद हासिल होगा. पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा और मान-सम्मान बढ़ेगा. ऐसे लोग जो कारोबार से जुड़े हैं उन्हें भी लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. हालांकि आपको अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: Ganga Saptami 2023: गंगा सप्तमी 26 या 27 अप्रैल कब? जानें सही तारीख और स्नान-पूजा का मुहूर्त



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.