Guru Vakri 2023: गुरु होने जा रहे हैं वक्री, जानें 4 सितंबर से 31 दिसंबर तक कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का हाल
Guru Vakri 2023: देवगुरु बृहस्पति 04 सितंबर को वक्री होंगे और फिर इसके बाद 31 दिसंबर को मार्गी होंगे. आइए जानते हैं गुरु का वक्री होना कर्क राशि वालों के लिए शुभ रहेगा या अशुभ.
Guru Vakri 2023, Jupiter Retrorade: ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह को गुरु कहा जाता है. देवगुरू बृहस्पति धनु और मीन राशि के स्वामी हैं और कर्क इनकी उच्च व मकर नीच राशि है. शिक्षा, संतान, बड़े भाई, धार्मिक कार्य, धन और दान आदि के कारक गुरु 04 सितंबर को मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं.
ज्योतिष के अनुसार, गुरु वक्री होकर बहुत मजबूत हो जाते हैं और इनके बल में तीन गुणा वृद्धि हो जाती है. इसलिए यह अचानक और बहुत जल्दी परिणाम देने लगते हैं, जोकि सकारात्मक और नकारात्मक भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं कर्क राशि वालों पर 4 सितंबर से 31 दिसंबर तक कैसा रहेगा गुरु वक्री का प्रभाव (Kark Rashifal).
कर्क राशि (cancer): गुरु छठे व नौवें भाव के स्वामी होकर दसवें भाव में वक्री हो रहे हैं. गुरु की पांचवीं, सांतवीं व नौवीं दृष्टि दूसरे, चौथे व छठे भाव पर है.
- कर्क राशि वालों की कुंडली में देवगुरु बृहस्पति छठे और नौंवे भाव के स्वामी होकर वक्री हो रहे. इससे आपकी लाइफ में अचानक लक फैक्टर का रोल बढ़ जाएगा. आपके पिछले सारे अटके कामों में तेजी दिखेगी, जो फाइनल सक्सेस मिलने तक जारी रहेगी. आत्म विश्वास, मोटिवेशन और इच्छा शक्ति से हाई रिस्क वाले टास्क भी आप आसानी से पूरा कर पाएंगे.
- गुरु नौवें भाव के स्वामी होकर दसवें भाव में विराजमान हैं, जोकि आपकी कुंडली का कर्म स्थान है. आपकी डिगलिटी और रेपूटेशन सोसायटी में बढ़ने वाली है. जॉब और प्रोफेशन में प्रोग्रेस के साथ नेम-फेम और स्टेट्स भी सुधरेगा. याद रखिएगा ग्रेट पावर कम विथ ग्रेट रिस्पोंसिबिलिटी.
- टीचिंग, फाइनेंस और मैनेजमेंट क्षेत्र से जुड़े लोगों को नई संभावनाओं के साथ अपने बिजनस और प्रोफेशन को अपडेट और मोडिफाइड करने का मौका मिलेगा. मैरिज काउंसलर, प्रोफेशनल एडवाइजर और करियर काउंसलिंग के पेशे से जुड़े लोगों के सर्विस की डिमांड बढ़ेगी. अपनी क्वालिटी को इम्प्रूव करके आप क्लाइंट बेस और मार्केट वेल्यू दोनों बढ़ा सकते हैं.
- स्टॉक मार्केट, ऑनलाइन ट्रेडिंग और म्यूच्युअल फंड जैसे किसी फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म पर अपनी पूंजी को निवेश करने से बचना चाहिए. 30 अक्टूबर तक राहु के प्रभाव के कारण स्टॉक एक्सचेंज और शेयर मार्केट में अस्थिरता बनी रहेगी. मार्केट का ट्रेंड देखते हुए आपको लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट पर ध्यान देना चाहिए.
- कंपीटिटीव एग्जाम औऱ जनरल एग्जाम में स्टूडेंट्स अच्छा कर पाएंगे. हाइयर स्टडीज के लिए अब्रॉड जाने वाले स्टूडेंट्स को अच्छा मौका मिलेगा. लॉ और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में बड़े पैकेज मिलने की संभावना है. अपने टार्गेट पर फोकस करने के लिए होम सिकनेस से बचना चाहिए.
- गुरु की दसवें भाव से सातवीं दृष्टि चौथे भाव पर पड़ रही है. मां की सेहत में लम्बे समय से चला आ रहा डिसकम्फर्ट दूर होगा. रियल स्टेट में किया गया इनवेस्ट प्रोफिट दिलाएगा. प्रोपर्टी डिलर और कंसट्रक्शन एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल संबंधी काम में ग्रोथ दिखेगी. वक्री अवस्था के दौरान दौरान आपकी होम टाउन में विसिट हो सकती है. हाउस रेनोवेशन और डेकोरेशन पर खर्च होगा. वहीं ऐन्सेस्ट्रल प्रोपर्टी संबंधी डिस्पुट सॉल्व होगा.
- गुरु की दसवें भाव से नौंवीं दृष्टि आपके छठे भाव पर पड़ रही है. बेरोजगार लोगों को नया जॉब और सर्विस जॉइन करने का ऑफर मिलेगा. साथ ही आपको बैंक से पर्सनल लोन मिलेगा, जिसके इनवेस्टमेंट से आप न्यू बिजनस स्टार्ट कर अपनी और बिजनस की ग्रोथ कर पाएंगे. आपको टैक्सटाइल और फैशन, रेस्टोरेंट और होटल आदि से जुड़े बिजनस में इनवेस्ट करना चाहिए.
- वक्री गुरु अचानक और तेजी में रिजल्ट देंगे. क्योंकि वक्री अवस्था में गुरु मजबूत हो जाते हैं. छठे भाव पर दृष्टि आपके पुराने हेल्थ इश्यू को ट्रिगर कर सकता है. लीवर और डायबिटिज संबंधी रोगी प्रोपर ट्रीटमेंट लेकर हेल्थ को इम्प्रूव कर सकते है. वर्किंग वूमन तनाव और एंग्जायटी से परेशान हो सकती हैं. वर्क लाइफ बैलेंस के लिए हेल्दी फूड और एक्सरसाइज योगा जरूर करना चाहिए.
- गुरु का भरणी नक्षत्र और मेष राशि में ट्रांजिट आपकी टॉक्सिक लव लाइफ और लव पार्टनर से आपको निजात दिला सकता है. लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशन में ट्रस्ट इश्यू सामने आएंगे. एक ही कम्पनी में जॉब करने वाले वर्किंग-कपल की लव लाइफ ऑफिस पॉलिटिक्स के कारण डिस्टर्ब होगी. आपको अपनी पर्सनल लाइफ को ऑफिस कलीग से शेयर करने से बचना चाहिए. प्रोफेशनल एटीट्यूड ही बड़ी सक्सेस का मूल मंत्र है.
- न्यूली मैरिड कपल को न्यू फैमिली और एनवायरमेंट में एडजस्ट करने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा. वर्क फ्रॉम होम करने वाले आई.टी. प्रोफेशनल को सैलेरी इंक्रीमेंट के साथ एम्पलॉय ऑफ द मंथ का सर्टीफिकेट मिल सकता है. अनमैरिड लोग शादी करके लाइफ के न्यू चेप्टर की शुरुआत कर पाएंगे. इस दौरान फैमिली गेदरिंग से आप सभी खुशियों के पल इंजॉय करेंगे.
ये भी पढ़ें: Vipreet Rajyoga 2023: मंगल के कन्या में प्रवेश से बना विपरीत राजयोग, इन राशियों को होगा अपार लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.