Guru Vakri 2023, Jupiter Retrorade: 9 ग्रहों में बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है. जोकि शिक्षा, संतान, बड़े भाई, धार्मिक कार्य, धन और दान आदि के कारक होते हैं. गुरु ग्रह 04 सितंबर को शाम 07:40 पर मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं.


ज्योतिष के अनुसार, गुरु वक्री होकर बहुत मजबूत हो जाते हैं और इनके बल में तीन गुणा वृद्धि हो जाती है. इसलिए यह अचानक और बहुत जल्दी परिणाम देने लगते हैं. हालांकि ये परिणाम शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं. जानते हैं मेष राशि में गुरु का वक्री होना सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि वालों पर 4 सितंबर से 31 दिसंबर तक गुरु वक्री का प्रभाव (Singh Rashifal).



सिंह राशि (Leo):  गुरु पांचवे और आठवें भाव के स्वामी होकर नौवें भाव में वक्री हो रहे हैं. गुरु की पांचवीं, सांतवीं व नौंवी दृष्टि आपकी राशि, तीसरे व पांचवे भाव पर है.



  • आपकी राशि के स्वामी सूर्य गुरु के परम मित्र हैं. ऐसी स्थिति में वक्री गुरु का गोचर आपकी राशि पर सकारात्मक फल देने वाला साबित होगा. आपकी मोरल वैल्यू सेल्फस्टिम और वर्क इफिसिएंसी को बढ़ाने वाला होगा. इस दौना ऑपोरच्युनिटि और अचिवमेंट दोनों बढ़ने वाले हैं. जरूरत है सही समय पर सही क्षेत्र में मेहनत करने की.

  • गुरु आपकी कुंडली के पांचवे भाव और आठवें भाव के स्वामी होकर नौवें भाव में विराजमान हैं. आपकी फैमिली के साथ एक लंबी धार्मिक ट्रिप होने वाली है. स्पिरिचुअल एक्टिविटि में आपका इन्वोल्वमेंट आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ की एग्जायटी स्ट्रेस और ओवरथिकिंग को खत्म करेगा, जो आपके लिए सकारात्मक रहेगा.

  • गुरु वक्री होकर आपके 9वें भाव में विराजमान हैं, जहां से अपनी पांचवीं दृष्टि लग्न भाव पर डालेंगे, जहां बुध विराजमान हैं. आपकी हेल्थ को पीसफुल बनाएंगे, नौकरी-पेशा में आपको अचानक बदलाव करने से बचना चाहिए, मार्केटिंग मीडिया, पब्लिक स्पिकिंग  रिलेटेड जॉब और ट्रांसपोर्ट और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बिजनेस में ग्रोथ मिलेगी. वहीं न्यू ऑपोरच्यूनिटि के साथ आपका इनवेस्टमेंट पोरटफॉलियो का दायरा भी बढ़ेगा.

  • वक्री शुक्र की सातवीं दृष्टि तीसरे भाव पर है. आपके साहस पराक्रम और फाइटिंग स्पिरिट में बढ़ोतरी होगी, जिससे आप किसी बड़ी रिस्क को लेकर नया बिजनस और स्टारटप की शुरुआत करके सफल होंगे. आपके भाई और रिश्तेदारों से मिसअडरस्टेडिंग के चलते रिलेशनशिप में समल्या आएगी जोकि भावनात्म रूप से आपको परेशान कर सकती है जो आगे चलकर आपकी फैमिली लाइफ में कोई समस्या भी खड़ी कर सकती है.

  • मेडिकल साइंस फार्मा, इंडस्ट्री, पेट्रॉकेमिकल रिलेटेड स्टडी करने वाले स्टूडेंट को गोल्डन चांस मिलेगा. सब्जेक्ट की स्ट्रिम चेंज करने वाले को राइट गाइडेंस मिलेगी.

  • गुरु की नौवें भाव में नौंवी दृष्टि पांचवे भाव पर आपके बच्चों की लाइफ में प्रोग्रेस देंगे. साथ ही बेबी कंसीव करने के लिए राइट टाइम है. डाक्टर की सलाह लेकर आप प्लान कर सकते हैं. ऑनलाइन ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट और अन्य फाइनेंशियल एडवेंचर करने से बचना चाहिए.

  • आपके बिजनस में चल रही मंदी दूर होगी. ऑफिस में न्यू एम्पलॉइ को हायर कर सकते हैं और आपके प्रॉडक्ट की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज करके अपनी डिमांड में बढ़ोतरी कर पाएंगे.

  • प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले फुल टाइम और पार्ट टाइम लोगों को सैलेरी इंक्रिमेंट के साथ बोनस और इंसेंटिव मिल सकती है. वर्किंग वुमेन अपनी सैलरी से कुछ हिस्से को म्यूच्यूअल फंड में इनवेंस्ट कर लाभ कमा पाएंगी.

  • वक्री गुरु रियलस्टेट बिजनस में लाभ देंगे. किसी कमर्शियल बिल्डिंग को लीज पर लेकर आप रेस्ट्रा, होटल, पेइंग गेस्ट आदि खोल सकते है. न्यू बिजनस में इन्वेस्ट करने से पहले लाइफ पार्टनर की सलाह जरूर लें.

  • गुरु आपके आठवें भाव के स्वामी होकर कुछ ऑब्सटेकल भी क्रिएट कर सकता है. आपको सुपिरियरी कॉम्पलेक्स से बचना चाहिए. लाइफ पार्टनर की हेल्थ में केयर करते हुए उनकी काम काज में हेल्प करनी चाहिए. हाउस वाइफ किसी रिलिजियस ट्रिप पर जाकर मानसिक शांति का अनुभव करेगी.


ये भी पढ़ें: Guru Vakri: Guru Vakri: मेष राशि में वक्री होंगे देवगुरु बृहस्पति, देश-दुनिया पर पड़ेगा ऐसा प्रभाव



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.