Guru Vakri 2023, Jupiter Retrorade: ज्योतिष में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है देवगुरू बृहस्पति यानी जूपिटर. कुंडली के सर्वाधिक भाव का कारक तत्व इन्हीं के पास है. आपकी कुण्डली में संतान फाइनेंस, मैरिज, एज्युकेशन, इनकम एण्ड नेम-फेम स्टेटस सभी जूपिटर की पोजीशन पर निर्भर करता है.


कुंडली का सर्वाधिक महत्वपूर्ण ग्रह गुरु 04 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक वक्री हो रहे हैं. या यू कहें कि जूपिटर रेट्रोगे्रड हो रहे हैं. किसी ग्रह का व्रकी होना हमें संकेत देता है कि, हमें अपनी लाइफ में थोड़ा रूककर, थोड़ा ठहरकर पीछे मुड़कर देखना चाहिए और सोचना चाहिए कि हमसे गलती कहां हुई है.



पंचांग के अनुसार, गुरु ग्रह 04 सितंबर को मेष राशि में वक्री हो रहे हैं. देवगुरु बृहस्पति 04 सितंबर शाम 7:40 पर मेष राशि में वक्री होंगे और 31 दिसंबर को सुबह 8:10 पर मार्गी होंगे. आइये जानते हैं मेष राशि वालों पर गुरु वक्री का कैसा प्रभाव पड़ेगा और 4 सितंबर-31 दिसंबर तक आपका समय कैसा रहेगा (Mesh Rashifal).


मेष राशि (Aries) : गुरु नौंवे और 12वें भाव के स्वामी होकर आपकी राशि में वक्री हो रहे हैं. गुरु की पांचवीं, सांतवीं व नौवीं दृष्टि इन्हीं भाव पर है.



  • बॉडी पर्सनेलिटी मेष राशि वालों की कुण्डली में गुरु नौंवें भाव एवं बारहवें भाव के स्वामी होकर लग्न भाव में विराजमान है. वक्री गुरु का लग्न भाव से संबंध बनाने से आपका मोरल वेल्यू हाई रहेगा. सेल्फ कॉन्फिडेंस और इच्छा शक्ति में अचानक सकारात्मक बदलाव देखेंगे. सोसायटी में आपकी इमेज एक रिस्पोंसिबिलिटी पर्सन के रूप में बनने जा रही है, विनम्र रहने का प्रयास करना चाहिए.

  • गुरु आपकी कुण्डली के 12वें भाव के स्वामी होकर वक्री होंगे, लग्न में विराजमान होकर एक भाव पीछे का रिजल्ट देते हुए गुरु आपकी विदेश यात्रा और बिजनस ट्रिप में आ रही रुकावटों को दूर करेगें. वहीं आपके ग्रीन कार्ड और वीसा को भी हरि झंडी मिल सकती है. इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनस में ग्रोथ दिखाई दे रही है. लंबे समय बाद किसी एन.आर.आई. कजिन ब्रदर-सिस्टर से मीटिंग हो सकती है. 

  • गुरु वक्री होकर भरण नक्षत्र में गोचर करेंगे जिसके स्वामी शुक्र देव हैं. आपको वर्कप्लेस और ऑफिस में कम्फर्ट मिलेगा, साथ ही क्रिएटिव एण्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज, म्यूजिक, ड्रामा एक्टिंग, सिंगिंग एण्ड कॉरियोग्राफी आदि क्षेत्र से जुड़े लोगो को नई संभावनाओं के साथ सक्सेस भी मिलेगी. 

  • गुरु वक्री होकर आपके लग्न भाव से पाचंवे भाव को देख रहे शेयर मार्केट में बड़ा इनवेस्ट करने से पहले रिसर्च करले, क्यूंकि स्टॉक मार्केट और ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए वक्री गुरु पॉजिटिव कम और नेगेटिव ज्यादा साबित हो सकते हैं. 

  • जूपिटर की पांचवे भाव पर दृष्टि आपकी लव-लाइफ को प्रभावित कर सकती है. किसी न्यू पर्सन की एंट्री आपकी लाइफ में होने वाली है, किसी पर ज्यादा ट्रस्ट करने से बचना चाहिए, क्यूंकि विश्वास ही धोखा है. अनमैरिड के लिए मैरिज के योग बने हुए हैं. लेकिन विवाह से पहले कुंडली जरूर दिखाए ताकि अपने फ्यूचर लाइफ पार्टनर का नेचर जान सकें. 

  • वक्री गुरु टीचिंग, मेडिकल, प्रोफेशनल एडवाइजर, कंसल्टेंट एण्ड फाइनेंसेस रिलेटेड बिजनस में अचानक ग्रोथ दे सकते हैं. फ्यूचर में इस फील्ड में करियर बनाने वालों को नई संभावनाएं मिलेगी. मौके को छोड़ने से बेहतर है कि एक बार ट्राय करके देखें. सक्सेस का रास्ता फेलियर से होकर गुजरता है. इसलिए बिना फेल से डरे पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ आगे बढ़ना  चाहिए.

  • गुरु मेष राशि और भरणी नक्षत्र में ट्रांजिट करने के कारण आई.टी.आई. मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़े इंस्टीट्यूट में एडमिशन दिलवा सकते हैं. वहीं बिजनेस स्टडी और फाइनेंशियली मैनेजमेंट की स्टडी करने वालों मल्टीनेशनल कम्पनी में बड़ा पैकेज मिल सकता है. सभी ब्रांचेस के स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस हाई रहने वाला है.

  • वक्री गुरु आपकी वर्क प्रोफाइल, जॉब एण्ड प्रोफेशन एण्ड वर्किंग स्टाइल को चेंज करने वाले हैं. आप अपनी जॉब छोड़कर दूसरी न्यू जॉब ट्राय कर सकते है. ऑफिस पॉलिटिक्स के शिकार होकर आप होम सिकनेस फील करेंगे. 1-2 दिन का ब्रेक लेकर किसी फन-एक्टिविटीज या स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट करना चाहिए.    

  • वक्री गुरु आपको पेट संबंधी कोई हेल्थ समस्याएं दे सकते हैं. डायजेस्टिव सिस्टम कमजोर होने पर आपको अपनी बेड फूड हेबिट्स और डेली रूटिन को सुधारना होगा. टाइम नहीं मिलने का बहाना अब नहीं चलेगा. स्टूडेंट्स को फास्ट फूड और जंक फूड खाने से बचना चाहिए. वहीं डायबिटिक और बीपी पैसेंट को रेग्यूलर एक्सरसाइज और योगा करना चाहिए. 

  • मैरिड कपल जो बेबी प्लान कर रहे हैं, उनको 30 अक्टूबर तक रूकना चाहिए. इसके बाद गुरु की कृपा से आपको बेबी कंसीव करने में मदद होगी. साथ ही किसी हेल्थ से जुड़ी परेशानियों से बचाए रखेगी, हाउस वाइफ वूमेन हाउस डेकोरेषन रिलेटेड शॉपिंग कर पाएगी.  


ये भी पढ़ें: Guru Vakri: Guru Vakri: मेष राशि में वक्री होंगे देवगुरु बृहस्पति, देश-दुनिया पर पड़ेगा ऐसा प्रभाव



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.