Guru Vakri 2023, Jupiter Retrorade: ज्योतिष में गुरु क सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना गय है. क्योंकि कुंजली में सबसे अधिक भाव के कारक तत्व इन्हीं के पास हैं. आपकी कुंडली में संतान, फाइनेंस, विवाह, शिक्षा, इनकम और मान-सम्मान स्टेटस सभी गुरु की स्थिति पर ही निर्भर करती है.


गुरु ग्रह 4 सितंबर से 31 दिसंबर तक वक्री हो रहे हैं. गुरु का वक्री होना इस बात का संकेत है कि हम सभी को अपने जीवन में थोड़ा रूककर, ठहरकर या पीछे मुड़कर देखना चाहिए और विचार करना चाहिए कि गलती कहां हुई है. क्योंकि हम सभी जीवन में में छोटी-बड़ी गलतियां करते हैं, लेकिन हमें हर गलती से सबक लेना चाहिए.



गुरु भी वक्री होकर हमें यहीं संदेश दे रहे हैं कि, हम अपने जीवन का मूल्यांकन करें. कहा जाता है कि गुरु वक्री होकर बहुत मजबूत हो जाते हैं और तेजी से परिणाम देते हैं और इनके बल में तीन गुणा वृद्धि हो जाती है. वक्री गुरु आपकी कुण्डली में बहुत सारे बदलाव लाने वाले हैं. ये बदलाव सकारात्मक या नकारात्मक भी हो सकते हैं. जानते हैं मीन राशि वालों को गुरु वक्री अवस्था में भाग्योदय करेंगे या इन्हें सावधान रहने की जरूरत है. जानें गुरु वक्री का 118 दिनों तक मीन राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा (Meen Rashifal).


मीन राशि (Pisces): गुरु आपकी राशि व दसवें भाव के स्वामी होकर दूसरे भाव में वक्री हो रहे हैं. गुरु की पांचवीं, सांतवीं व नौंवीं दृष्टि छठे, आठवें  व दसवें भाव पर है.



  • इन 118 दिनों में आपकी लाइफ में मेजर बदलाव होने वाले हैं, जिससे हेल्थ, वेल्थ और एजुकेशन पर लंबे समय तक प्रभाव पड़ेगा.

  • आपकी वाणी स्पीच और वर्किंग स्टाइल को प्रभावशाली बनाएंगे. साथ ही आपका सोसाइटी और फैमिली में मान-सम्मान  बढ़ेगा. आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस और मोरल हाई रहेगा हर अवसर को आप अचिवमेंट में बदलने वाले हैं.

  • गुरु आपके दूसरे भाव से पांचवीं दृष्टि आपके छठे भाव पर डालकर जॉब और सर्विस भाव को मजबूत कर रहे हैं. आप जॉब के लिए इंटरव्यू में अच्छा परफाॅर्म कर पाएंगे. टीचिंग, मार्केटिंग फील्ड में आपको न्यू जॉब ऑफर हो सकता है. इस समय आपको बिना जरूरत के लोन लेने से बचना चाहिए. पूर्व में लिए गए बैंक लोन को आप चुका पाएंगे. ईएमआई से परेशान आईटी प्रोफेशन को सेविंग पर फोकस करना चाहिए.

  • दूसरे भाव में गुरु आपको फायनेंशियल मैनेजमेंट वेल्थ और बचत से जुड़ी की गई मिस्टेक को सामने लाएंगे. क्रेडिट कार्ड का मिसयूज करने से बचना चाहिए. किसी फैमिली मेम्बर्स से आर्थिक लेन-देन को लेकर रिलेशन खराब हो सकते हैं. आपको वाणी पर संयम और व्यवहार में विनम्रता रखने की जरूरत है.

  • 30 अक्टूबर तक शेयर मार्केट हो रियलस्टेट बिजनेस आपको इन्वेस्टमेंट करने से बचना चाहिए. अनएक्सपेक्टेड फायनेंशियल लोन आपकी सेविंग्स और हेल्थ दोनों को नेगेटिवली इम्पेक्ट कर सकता है. अपाॅर्चुनिटी और म्यूच्यूअल फंड में छोटी रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं. डिजिटल करेंसी और वर्चुअल इकाॅनोमी में अस्थिरता बनी रहेगी.

  • गुरु की दूसरे भाव से सातवीं दृष्टि आपकी कुंडली के आठवें भाव पर पड़ रही है, जो किसी पैरेंटल प्राॅपर्टी से रिलेटेड डिस्प्यूट खड़ा कर सकती है. रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़े स्टूडेंट्स स्काॅलरशिप का लाभ उठाएंगे और फाॅरेन में किसी रिसर्च इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले पाएंगे. फार्मा और मेडिकल ब्रांच के स्टूडेंट्स स्टडी पर फोकस कर पाएंगे.

  • गुरु का भरणी नक्षत्र में गोचर अनमैरिड लोगों को शादी के बंधन में बांध सकता है. वर्किंग कपल और सिंगल, आईटी प्रोफेशन किसी विषेश टूरिज्म का लुत्फ उठा सकते हैं. लव-लाइफ में पॉजिटिव बदलाव के साथ लव पार्टनर के साथ हैप्पी मूवमेंट एंजाॅय कर पाएंगे. नवविवाहित कपल हनीमून के लिए फाॅरेन ट्रिप की जगह किसी नेचुरल टूरिस्ट प्लेस को भी चुन सकते है. शाॅपिंग एण्ड ट्रैवल पर खर्च होगा लेकिन इन एक्सपीरियंस को आप कैमरे में कैद करके लाइफटाइम मेमोरी बना सकते है.

  • गुरु की दसवें भाव पर नौंवीं दृष्टि आपके कर्म स्थान को मजबूत करने वाली साबित होगी. आपके जॉब और प्रोफाइल में स्टेट्स में बढ़ोतरी होगी. प्रमोशन के साथ वर्कप्लेस चेंज हो सकता है. लेकिन आपकी सोसाइटी और पब्लिक में डिग्निटी और रेस्पेक्ट में पॉजिटिव चेंज आप खुद देख पाएंगे. किसी न्यू बिजनेस या कम्पनी के इनोग्रेशन में शामिल हो सकते हैं. इस वक्री पीरियड के दौरान आपकी जॉब और फैमिली को लेकर रेस्पाॅसिब्लिटी बढ़ने वाली है. 

  • आपकी हेल्थ में सुधार होगा. एलोपैथी की जगह आप आयुर्वेद या होम्योपैथी ट्रिटमेंट भी ट्राय कर सकते हैं. डाइजेस्टिव, लीवर और ब्लड रिलेटेड डीजीज से बचने के लिए आप हेल्दी लाइफ स्टाइल के साथ फुड हेबिट्स में पॉजिटिव बदलाव ला सकते हैं. हाउसवाइफ और वर्किंग वुमन को भी रेस्पाॅन्सिबिलिटी के साथ अपने लिए भी टाइम निकाल अपनी होबिज और हेल्थ पर वर्क करना चाहिए ताकि वर्क लाइफ बैलेंस के साथ लाइफ को एंजाॅय किया जा सके.

  •  वर्किंग कपल्स को ऑफिस पॉलिटिक्स और वर्क प्रेशर से ध्यान हटाकर, फैमिली और फायनेंसियल प्लानिंग पर फोकस करना चाहिए. लाॅन्ग डिस्टेंस लव पार्टनर अपनी जॉब और कम्पनी बदलकर एक-दूसरे के साथ रह पाएंगे. मार्केटिंग, मीडिया और पब्लिक सेक्टर में जॉब करने वाले अपाॅर्चुनिटी को अचिवमेंट में बदल पाएंगे. लंबे समय बाद फाॅरेन ट्रैवल का सपना पूरा होगा. वहीं इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में इन्वेस्ट करके प्लानिंग सक्सेस होगी जो आगे चलकर बड़ा फायनेंसियल गेन देकर वेल्थ क्रिएट कर सकती है. लेकिन किसी भी बड़े प्लान को एग्जीक्यूट करने से पहले फील्ड एक्सपर्ट की एडवाइस जरूर लें.






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.