Guru Vakri 2023, Jupiter Retrorade: देवगुरु बृहस्पति 04 सितंबर को शाम 07:40 पर मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं. इसके बाद वे 31 दिसंबर 2023 को सुबह 08:10 पर मार्गी हो जाएंगे. ज्योतिष के अनुसार, वक्री अवस्था में गुरु और अधिक प्रबल हो जाते हैं और तीव्र फल देते हैं.
देवगुरु बृहस्पति को ज्योतिष में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त होता है, जोकि 27 नक्षत्रों में पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी कहलाते हैं. 04 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर यानी पूरे 118 दिनों के लिए गुरु वक्री अवस्था में रहकर कई राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालेंगे. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु वक्री के दौरान कैसा रहेगा 118 दिन. जानें 04 सितंबर से 31 दिसंबर का वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Rashifal).
वृश्चिक राशि (Scorpio): गुरु दूसरे और पांचवे भाव के स्वामी होकर छठे भाव में वक्री हो रहे हैं. गुरु की पांचवीं, सांतवीं व नौंवी दृष्टि दसवें, 12वें और दूसरे भाव पर है.
- चाइल्ड एजुकेशन फाइनेंस आदि मामलों में अचानक आखिरी समय में रिजल्ट मिलेंगे. किसी भी फैसले से पहले सोच समझ कर ही निर्णय लें.
- आपकी पढ़ाई में कुछ समय के लिए रुकावट आ सकती है. हायर स्टडी के लिए स्टूडेंट का यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए डिले हो सकता है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट परीक्षा पोस्टपोनड होने से परेशान हो सकते हैं. प्रॉपर प्लानिंग से राइट डायरेक्शन में हार्ड वर्क सक्सेस का मूल मंत्र है. पेशेंस प्रोग्रेस के लिए जरूरी है.
- सेहत से जुड़ी समस्याएं जैसे ब्लड प्रेशर, एजांइटी, डिप्रेशन, सिजोफ्रेनिया, इनसोमोनिया साइनस प्रॉब्लम में बढ़ोतरी होगी. इस समय आपको पूरी तरह से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल कांउनसलर की हेल्प लेनी चाहिए. हॉस्पिटल एक्सपेंडिचर के लिए कोई प्राइवेट लोन लेना पड़ सकता है. हेल्दी फूड और एक्ससाइज को अपने जीवन का आवश्यक हिस्सा बना लेना चाहिए.
- गुरु की पांचवीं दृष्टि दसवें भाव पर पड़ रही है. जॉब और प्रोफाइल में स्टेटस पड़ेगा, लेकिन मल्टीपल अवसर और ऑप्शन होने के कारण आप फैसला लेने में नाकामयाब रह सकते हैं. सीनियर की एडवाइस और जॉब की नेचर एंड स्कोप का रिसर्च दे करके ही नई जॉब में ज्वाॅइन करनी चाहिए. जॉब ऑफिस और वर्कप्लेस की पॉलिटिक्स की कम्पलेन करने की बजाय एडजस्टमेंट के साथ टीमवर्क करना चाहिए ताकि आपकी पर्सनैलिटी और ऑफिस में कलिग के साथ रिलेशन दोनों में मजबूत हो.
- मेडिकल और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले युवा छात्र को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और वर्चुअल एंड रील लाइफ से बाहर निकलकर फिजिकल एक्टिविटीज करनी चाहिए ताकि फ्यूचर में बिना प्रेशर के एकेडमिक में अच्छा परफॉर्म कर सकेंगे. अचानक बिना गाइडेंस के सब्जेक्ट और स्ट्रीम चेंज करने का फैसला गलत साबित हो सकता है. एक्सपर्ट एंड सीनियर्स की एडवाइस जरूर लें.
- राइटिंग एंड जर्नलिज्म एडवरटाइजिंग मार्केटिंग पब्लिक रिलेशन ई-कॉमर्स ट्रेडिंग एंड कंसलटिंग आदि सेक्टर में जॉब करने वाले अपनी सैलरी और स्टेटस में ग्रोथ देखेंगे. कंपनी किसी न्यू प्रोजेक्ट को लांच कर सकती है. स्किल एंप्लॉय को स्पेशल अवसर और अचीवमेंट मिल सकता है.
- गुरु की सातवीं दृष्टि बारहवें भाव पर पड़ रही है. आपके इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में ट्रांसपोर्ट संबंधी प्रॉब्लम समाप्त होगी. वहीं फॉरेन लैंड पर किसी न्यू स्टार्टअप को सक्सेस देता देख सकते हैं. फॉरेन ट्रैवल संबंधी डॉक्यूमेंट को क्लियर रखें ताकि यात्रा में बाधा न पहुंचे.
- गुरु की नौंवीं दृष्टि आपके दूसरे भाव पर पड़ रही है, जोकि फैमिली फाइनेंस और स्पीच का भाव है. गुरु की वक्री दृष्टि आपको शेयर मार्केट, ऑनलाइन ट्रेडिंग, डिजिटल करेंसी से अचानक आर्थिक लाभ करवा सकती है. रियल स्टेट में लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट फायदे में रहेगा. इस दौरान फैमिली में कोई शुभ कार्य के लिए मिलना-जुलना हो सकता है. आप ज्वाॅइंट फैमिली मेंबर के साथ एंजॉय कर पाएंगे.
- वक्री अवस्था के दौरान गुरु वर्किंग वुमन को सोशल और फैमिली में एप्रिशिएसन दिलाएगा बेबी कंसीव करने और चाइल्डबर्थ के लिए टाइम अनुकूल है. वूमेंस को काम और ऑफिस लाइफ के साथ-साथ हाउसवाइफ की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ सकती है. आपको अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए. अच्छा खाना और मेडिटेशन आपकी हेल्प करेगा.
- एनजीओ, पॉलिटिक्स मीडिया, सिनेमा और क्रिएटिव फील्ड के लोगों के लिए जुपिटर थोड़े चैलेंज खड़े करेंगे. आपको मार्केट में टिकने के लिए इनोवेटिव आइडिया को लाना होगा. अपने काम में टेक्नोलॉजी एंड स्मार्ट वर्क का सहारा ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.