Guru Vakri 2023, Jupiter Retrorade: ज्योतिष में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है देवगुरू बृहस्पति को माना गया है, जोकि बहुत ही प्रभावशाली ग्रह है. गुरु 04 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक वक्री होने जा रहे हैं. गुरु का व्रकी होना यानी उल्टी चाल चलना होता है.


हम सभी जीवन में छोटी-बड़ी गलतियां करते हैं, जो सामान्य बात है. लेकिन हमें हर गलती से सबक लेना चाहिए और आगे जीवन में गलती करने से बचना चाहिए. गुरु वक्री होकर हमें यही संदेश देने जा रहे हैं कि, हम अपने जीवन का मूल्यांकन करें. आइये जानते हैं ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि वालों पर कैसे रहेगा गुरु वक्री का प्रभाव (Mithun Rashifal).



मिथुन राशि (Gemini): गुरु 7वें और 10वें भाव के स्वामी होकर 11वें भाव में वक्री हो रहे हैं. गुरु की पांचवीं, सांतवीं व नौंवीं दृष्टि  तीसरे, पांचवे  और सातवें भाव पर है.  



  • आपकी कुंडली में देवगुरु बृहस्पति 4 सितंबर से 30 दिसंबर तक वक्री हो रहे हैं. गुरु आपकी कुंडली के 10वें भाव और सातवें भाव के स्वामी होकर 11वें भाव में विराजमान हैं. 10वें भाव का 11वें भाव से रिलेशन बनना राजयोग का निर्माण करेगा, जिससे आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अब तक चले आ रहे स्ट्रेस और स्ट्रगल समाप्त हो जाएंगे. खुद पर विश्वास बढेगा और पब्लिक में और सोसायटी में आपकी इमेज एक रिस्पेक्टेबल पर्सन के रूप में बनेगी.

  • वक्री गुरु आपको फाइनेंशियल गेन और प्रोस्पेरिटी के साथ नेम-फेम और स्टेटस प्रदान करेगा. साथ ही जॉब और प्रोफेशन में प्रमोशन के साथ आपको सोशल सर्किल और फ्रेंड सर्किल में प्रभावशाली लोगों का सपोर्ट मिलेगा. इस दौरान आपकी पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी से आपको पोपूलेरिटी भी मिलेगी, लेकिन आपको डाउन टू अर्थ रहना चाहिए. 

  • आपकी कुंडली के लाभ भाव में अर्थात् 11वें भाव में विराजमान होकर गुरु पांचवीं दृष्टि से आपके तीसरे भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं,. आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. छोटे भाई-बहन के रिलेशन में समस्या हो सकती है. किसी तरह की गलतफहमी के कारण मनमुटाव या दूरिया बढ सकती है. 

  • गुरु भरणी नक्षत्र में ट्रांजिट कर रहे हैं, जो शुक्र का नक्षत्र है. इस दौरान में फैशन इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री और इंटरियर डेकोरेशन काम, मॉडलिंग और डायमंड बिजनस से जुडे़ लोगो को करियर में ग्रोथ मिलेगा. साथ ही इस फील्ड में डिमांड और एम्पलॉयमेंट बढ़े.गा इंटरेस्टेड लोगो को ट्राय जरूर करना चाहिए. 

  • आपकी कुंडली में गुरु 11वें भाव से अपनी सातवीं दृष्टि आपके पांचवे भाव पर डाल रहे हैं, जिससे आपके लव पार्टनर का डिमांडिंग नेचर आपको परेशान कर सकता है, साथ ही आपका पोसेस्सिव बिहेवियर-लव लाइफ में डिस्टर्बेंस क्रिएट करेगा. पॉजिटिव कम्यूनिकेशन द्वारा रिलेशनशिप में ताजगी ला सकते हैं.

  • गुरु की आपके एज्युकेशन और चाइल्ड हाउस पर दृष्टि मैरिड कपल को बेबी कंसीव करने में हेल्प करेगी. वहीं स्टूडेंट्स अपनी स्टडी प्रोपर प्लानिंग और मैंटोर के गाइडेंस से करके सक्सेस हासिल करेंगे. इंजिनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, बायो-कैमिकल ब्रांचेज एवं सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग वाले स्टूडेंट्स स्टडी वीजा लेकर किसी इंटरनेशनल यूनिवर्सटी में एडमिशन ले सकते है.   

  • वक्री गुरु की नौंवीं दृष्टि आपके कुंडली के सातवें भाव पर पड़ रही है. लाइफ पार्टनर से चला आ रहा पुराना डिस्पूट रिसॉल्व होगा, फैमिली गेदरिंग में अच्छा टाइम बिताएंगे, बिजनस पार्टनर के साथ फाइनेंशियल डिस्टर्बेंस हो सकता है. अपनी फाइनेंशियल मैनेजमेंट और प्लानिंग को इम्पू्रव करने की जरूरत है. इस पीरियड में आपको नया बिजनस शुरू करने से पहले थोड़ा रूकना होगा. 30 अक्टूबर के बाद नई कम्पनी का इनोग्रेशन फायदेमंद साबित होगा. 

  • वक्री गुरु के दौरान 4,5 सितम्बर, 28,29 अक्टूबर, 25,26 नवम्बर, 22,23 दिसम्बर लक्की डेट साबित होने वाला है. इस डेट्स में जॉब स्विच कर सकते है, किसी न्यू स्टार्टअप की नींव रख सकते है, साथ में अपने पुराने बिजनस में ही न्यू इनॉवेटिव आईडिया से बिजनस एक्सपैंड कर सकते हैं।. आप सेंस ऑफ सिक्योरिटी और सेंस ऑफ मॉटिवेशन फील करेंगे, आपका एनर्जेटिक एटीट्यूड आपको अपने फील्ड में सक्सेस दिलाएंगे. 

  • गुरु, हाउस वाइफ और डोमेस्टिक हेल्पर जैसे स्वीपर, गार्ड्स, मेड के बीच रिलेशन अच्छे रहेंगे. हमें अपने सबऑर्डिनेट्स की रिस्पेक्ट करनी चाहिए स्टूडेंट्स को स्टडी के साथ एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटी जैसे स्पोर्ट्स, डांसिंग एण्ड सिंगिंग जैसे स्किल को भी सीखना चाहिए ताकि आपका ऑवर ऑल पर्सनेलिटी डेवलपमेंट हो सके.

  • गुरु वक्री होने के दौरान मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, बूक्स और मैगजीन पब्लिशर्स, ऑनलाइन टीचर्स एण्ड मैंटॉर से कोई पब्लिक डिस्पूट हो सकता है. किसी रिस्पोंसिबल पर्सन का कोई नेगेटिव स्टेटमेंट सोसायटी में तनाव का कारण बन सकता है. सोसायटी में जब भी कोई डिस्टर्बेंस और टेंशन हो हमें बिना किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित हुए एक निष्पक्ष नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए यही सबका कर्तव्य है.


ये भी पढ़ें: Vipreet Rajyoga 2023: मंगल के कन्या में प्रवेश से बना विपरीत राजयोग, इन राशियों को होगा अपार लाभ



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.