Guru Vakri 2023: ग्रहों में गुरु बृहस्पति सबसे उच्च और बड़ा ग्रह माना गया है, इसलिए बृहस्पति ग्रह को देवगुरु भी कहते हैं. गुरु देव बृहस्पति 4 सितंबर 2023 को वक्री हो रहे हैं. इस वक्त गुरु ग्रह मेष राशि में विराजमान हैं और मेष राशि में गुरु 31 दिसंबर, 2023 तक वक्री रहेंगे. गुरु ग्रह के वक्री होने से मेष राशि वालों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा.


गुरु ग्रह को सुख- समृद्धि, विवाह का कारक माना गया है. संतान सुख, वैवाहिक जीवन सुखी, मान सम्मान और धन दौलत आदि के लिए देव गुरु बृहस्पति ग्रह का मजबूत होना सबसे जरूरी बताया जाता है. मेष राशि वाले अगर सिंगल हैं तो इस समय अवधि में आपका रिश्ता पक्का होने के पूरे चांस हैं. स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा और अच्छे अंक आने की पूरी संभावना है. दंपति को संतान के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहें थे उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है.



मेष राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपका मन पूजा-पाठ के ज्यादा लगेगा और आप धर्मिक स्थानों पर भी जा सकते हैं. इस अवधि में आपका खर्चा बढ़ने के पूरे चांस हैं. गुरु की महादशा की वजह से आपको उचित और शुभ फल की प्राप्ति होगी.


मेष राशि वालों के लिए लाभ ही लाभ नजर आ रहें हैं. इस दौरान आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी अपनी नौकरी और बिजनेस के क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी. आपकी आय बढ़ने के भी पूरे चांस हैं. साथ ही गुरु के वक्री होने से मेष राशि वालों के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.


मेष राशि वाले जो शादीशुदा लोग है उनके दांपत्य जीवन में खुशियां आएगी. किसी गुड न्यूज से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा. साथ ही इस समय आपको आपार सफलता हासिल होगी.


Guru Grah Upay: कुंडली में बृहस्पति खराब हो तो क्या करना चाहिए? जानिए आसान उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.