(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Guru Vakri 2023: गुरु होने जा रहे वक्री, ज्ञान तो किसी को देंगे सफलता का वरदान
Guru Vakri 2023: देव गुरु बृहस्पति 04 सितंबर 2023 को मेष राशि में वक्री होंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ ऐसी शुभ राशियां हैं, जिन्हें गुरु वक्री होकर ज्ञान और सफलता का वरदान देंगे.
Guru Vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र में देव गुरु बृहस्पति को धर्म, अध्यात्म, ज्ञान, सुख-सौभाग्य और मोक्ष आदि का कारक माना गया है, जोकि 27 नक्षत्रों में पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी कहलाते हैं. अन्य ग्रहों की तरह गुरु भी समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं और अस्त या उदय भी होते हैं.
गुरु फिलहाल मेष राशि में विराजमान हैं और 04 सितंबर से उल्टी चाल चलेंगे. 04 सितंबर 2023 को गुरु मेष राशि में वक्री होंगे. बता दें कि गुरु 04 सितंबर से वक्री होंगे और 31 दिसंबर तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे.ऐसे में गुरु वक्री का प्रभाव 118 दिनों तक रहेगा.
गुरु के वक्री होने का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियों को इसका शुभ प्रभाव मिलेगा और गुरु वक्री होकर इनका भाग्योदय करेंगे. आइए जानते हैं गुरु मेष राशि में वक्री होकर किन्हें पहुंचाएंगे लाभ.
ये हैं गुरु वक्री की लकी राशियां
- मेष राशि (Aries): इस राशि के लोगों के लिए गुरु की वक्री यानी उल्टी चाल शुभ साबित होगी. इससे आपके आय में वृद्धि होगी और व्यक्तित्व में निखार आएगा. साथ ही आपको सभी कामों में सफलता भी हासिल होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं, जिससे कि व्यापार में मुनाफा होगा और रुका हुआ धन भी इस दौरान मिल सकता है. धन कमाने के साथ ही आप इस समय धन संचय भी करेंगे. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
- मिथुन (Gemini): गुरु का वक्री होना मिथुन राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. इससे आपके आय में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. ऐसे लोग जो कुंवारे हैं या जिनके विवाह की बात चल रही है उनका रिश्ता तय हो सकता है. परिवार के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे.
- कर्क राशि (Cancer): गुरु की उल्टी चाल कर्क राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगी. आपको कार्य के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे. परेशानियों का अंत होगा और कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. नौकरी में आय वृद्धि और व्यापार में उन्नति की संभावना है. आय में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक चिंताएं दूर होंगी.
- सिंह (Leo): सिंह राशि वालो के लिए भी गुरु का वक्री होना शुभ फलदायी रहेगा. इस दौरान आप मानसिक रूप से शांति का अनुभव करेंगे. अगर आप विवाहित हैं तो संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. गुरु वक्री होकर आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे.
लाभकारी ग्रह हैं गुरु
ज्योतिष के अनुसार, देव गुरु बृहस्पति को कुंडली में बहुत ही लाभकारी ग्रह माना जाता है, जो व्यक्ति को सकारात्मक लाभ प्रदान करते हैं. यदि आपको धन, नौकरी, विवाह आदि में सुख-समृद्धि चाहिए तो इसके लिए कुंडली में गुरु का मजबूत होना बेहद जरूरी है. वहीं नया वाहन, भवन और भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए भी कुंडली में गुरु ग्रह का मजबूत होना जरूरी होता है. जिनकी कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है उन्हें आर्थिक परेशानी, पेट संबंधी बीमारी, समय पर विवाह न होगा और भवन सुख न मिलना आदि जैसी परेशानियों से जूझना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Budh Vakri 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध सिंह राशि में होने जा रहे हैं वक्री, जानें किनके लिए शुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.