Guru Vakri 2024: गुरू वक्री का वृषभ राशि के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
Guru Vakri 2024: 9 अक्टूबर से गुरु वृषभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. 118 दिनों की अवधि के अंतराल में वृषभ राशि के लोगों के लिए गुरु की वक्री क्या प्रभाव होगा? आइए जानते हैं.
Guru Vakri 2024: नवरात्रि के दौरान देवगुरू बृहस्पति 118 दिनों के लिए वक्री होने जा रहे हैं. बृहस्पति ग्रह को पूजा-पाठ, शांति, पैसा, प्यार, पद-प्रतिष्ठा और आध्यात्म का कारक कहा जाता है. 9 अक्टूबर से लेकर 4 फरवरी 2025 तक गुरू वृषभ राशि (Taurus Horoscope) में वक्री होंगे. आइए जानते हैं वृषभ राशि के लोगों पर गुरु वक्री क्या प्रभाव पड़ेगा.
वृषभ राशि में गुरु वक्री (Guru Vakri in Taurus Horoscope)
9 अक्टूबर से लेकर अगले साल 4 फरवरी तक गुरू वृषभ राशि (Taurus Horoscope) में वक्री होंगे. गुरू वृषभ राशि में 118 दिनों के लिए वक्री होंगे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी बृहस्पति लग्न में वक्री होते हैं, तो व्यक्ति को धन का लाभ होता है. बृहस्पति वक्री के दौरान वृषभ राशि के लोगों को अचानक धन का लाभ हो सकता है. रुका हुआ धन मिल सकता है. किसी धन को प्राप्त करने के लिए की गई मेहनत रंग ला सकती है.
वृषभ राशि के लिए बृहस्पति ग्रह अष्टम भाव के कारक है, जो लाभ के लिए जाने जाते हैं. बृहस्पति वक्री के दौरान वृषभ राशि को आर्थिक रूप से लाभ मिल सकता है. खराब संबंध में फिर से बहाली आ सकती है. कुल मिलाकर बृहस्पति का वक्री होना वृषभ राशि के लिए फायदे से भरा रहने वाला है.
वृषभ राशि वालों को सलाह है कि इस समय का सदुपयोग करें. अपने काम में सच्चाई, ईमानदारी और मेहनत आपको सफलता दिला सकती है. वृषभ राशि को बृहस्पति वक्री के दौरान अपने आप पर ध्यान देने की जरूरत है. इमोशनल लाइफ के प्रति या आंतरिक शांति पर ध्यान दें. ये समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. किसी भी तरह से खुद के आत्म विश्वास को कम न होने दें.
वही जो लोग सिंगल हैं और एक योग्य की साथी की तलाश में है, तो ये लग्न आपके लिए योग भी लेकर आ रहा है. वैवाहिक या प्रेम प्रसंग के लिहाज से भी ये समय आपके पार्टनर के लिए अच्छा जाने वाले है.
यह भी पढ़ें- Guru Vakri 2024: गुरू वक्री होकर इन राशियों की बढ़ा देंगे टेंशन, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां