Guru Vakri 2024 in Taurus: बृहस्पति देव (Brihaspati) को ज्योतिष में ज्ञान संतान तथा धन का कारक ग्रह कहा गया है, जिसकी कुंडली में बृहस्पति अच्छी स्थिति में होता है अथवा हंस महापुरुष राजयोग बनता है, ऐसा जातक जीवन में उन्नति प्राप्त करता है तथा ज्ञान तथा धर्म के क्षेत्र में विशेष तौर पर लाभ प्राप्त करता है बृहस्पति से प्रभावित जातक अच्छे शिक्षक होते हैं.


बृहस्पति देव (Jupiter) जब वक्री होते हैं तो ज्ञान संतान तथा धन संबंधित मामलों में कुछ उतार-चढ़ाव पैदा करते हैं और मार्गी (Guru margi) होने तक उन परिस्थितियों को उलझा कर निष्कर्ष भी निकाल कर दे देते हैं.


अपने परम शत्रु शुक्र देव की वृषभ राशि (Taurus) में बृहस्पति देव वक्री होने वाले हैं 12 राशियों पर किस प्रकार से इनका प्रभाव रहेगा आइए जानते हैं.



  • बृहस्पति देव वक्री (Guru Vakri 2024 Date)- 09 अक्टूबर 2024, बुधवार को दोपहर 12:33

  • बृहस्पति देव मार्गी (Guru Margi 2024 Date) - 04 फरवरी 2025 मंगलवार, दोपहर 03:09

  • कुल 119 दिन तक बृहस्पति देव रहेंगे वक्री.


मेष (Aries) - मेष राशि वालों के लिए धन संबंधित मामलों को लेकर बृहस्पति का वक्री होना कुछ दिक्कत परेशानी वाला कहा जाएगा यह खर्च अधिक बढ़ा देगा. इस समय जातकों को वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता रहेगी और जितना हो सके विवादों से बचना चाहिए. करियर में भी कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. शत्रु पक्ष पर दबाव बना रहेगा.


वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए यह समय धन को लेकर कुछ चिंता वाला रह सकता है. कर्ज लेने की संभावना बन सकती है लेकिन यह कर्ज निपटने के मार्ग भी साथ-साथ खुलते रहेंगे. वैवाहिक जीवन में परिस्थितियों मिली जुली रहेगी लेकिन संतान पक्ष से कुछ चिंता हो सकती है. स्वयं के स्वास्थ्य के लिए समय सामान्य रहेगा. यदि किसी नई योजना से धन लाभ कमाना चाहते हो तो उसमें सोच विचार करके ही कदम उठाए क्योंकि वक्री गति के समय में कई बार निर्णय उल्टे भी हो जाते हैं.


मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए यह समय भाग दौड़ भर रहेगा. नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले लोगों को यात्राएं देखकर करना पड़ सकती हैं. वैवाहिक जीवन के लिए समय कुछ उथल-पुथल रह सकता है. जीवनसाथी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं और विवाद की संभावनाएं भी बनी रहेगी इसलिए शांतिपूर्ण व्यवहार से रास्ता निकालने का प्रयास करें लेकिन यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो उसमें लाभ मिलने की संभावनाएं बनी रहेगी.


कर्क (Cancer) - कर्क राशि वालों के लिए यह समय आकस्मिक धन लाभ के लिए अच्छा कहा जा सकता है। इस समय कहीं से अचानक धन प्राप्ति के मार्ग खुल सकते हैं, विशेष तौर पर नौकरी करने वाले जातकों को किसी प्रकार से लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे लेकिन वैवाहिक जीवन में कुछ असंतोष रहेगा तथा संतान को लेकर भी छोटे-मोटी चिंताएं हो सकती हैं, विशेष तौर पर स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी.


सिंह (Leo) - सिंह राशि वालों के लिए यह समय शुभ रहेगा. इस समय शिक्षक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को विशेष लाभ मिलेंगे तथा प्रमोशन आदि की संभावनाएं भी बनी रहेगी। जो लोग फाइनेंस के क्षेत्र में कार्य करते हैं वे धन संबंधित मामलों में सावधानी रखें.  कुछ समय के लिए अनावश्यक परेशानी उत्पन्न हो सकती है तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए ट्रांसफर आदि के भी योग बनेंगे. व्यवसाय करने वाले जातक अपने लिए कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हो अथवा व्यवसाय हेतु कोई प्रॉपर्टी लेना चाहते तो उनके लिए भी समय अच्छा रहेगा.


कन्या (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए विवाह के अवसर मिल सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा तथा जीवनसाथी की ओर से कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे अथवा जीवनसाथी की उन्नति हो सकती है. मित्र बन्धुओं के सहयोग से किसी बड़े कार्य को संपन्न कर सकते हैं. संतान संबंधित कोई समस्या यदि लंबे समय से चल रही थी तो उसे हल करने में काफी हद तक सहयोग मिल सकता है. पैतृक संपत्ति संबंधित कोई मामले चल रहे थे तो उनमें भी सुधार होने की सम्भावना है.


तुला (Libra)- तुला राशि वालों के लिए आकस्मिक संकट बढ़ सकते हैं. अकारण ही मित्रों अथवा भाई बंधुओ से विवाद उत्पन्न हो सकता है तथा कोई पुराने डॉक्यूमेंट निकल कर विवाद खड़ा कर सकते हैं। स्वयं गलतियां करने से बचें, धन को लेकर यह समय कुछ खर्च भरा रह सकता है. पैसा उधार देने से बचें, दिया गया पैसा जल्दी वापस नहीं आएगा बाहरी स्थान में यात्राओं की संभावना भी बनी रहेंगी.


वृश्चिक (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा प्रेम संबंधों में समय ठीक-ठाक कहा जा सकता है धन के मामलों में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं सुख सुविधाओं के लिए धन का खर्च होगा तथा ऋण लेने की संभावनाएं भी बनेगी लेकिन सब चीज मेंटेन भी रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा लेकिन इस समय बड़े स्तर के धन लाभ प्राप्त करने के लिए कोई अनावश्यक प्रयास न करें.


धनु (Sagittarius) - धनु राशि वालों के लिए यह समय स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ कमजोर कहा जा सकता है. इससे समय गाड़ी चलाते समय विशेष ध्यान रखें तथा प्रॉपर्टी संबंधित मामलों को हल्के में ना लें, यह मामले गंभीर विवाद उत्पन्न कर सकते हैं. माता के स्वास्थ्य को लेकर भी समय थोड़ा सा चिंता वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए उन्नति की संभावनाएं बनी रहेगी लेकिन धन को लेकर सावधानी की आवश्यकता होगी, धन गुम हो सकता है अथवा कोई गलत इन्वेस्टमेंट हो सकता है.


मकर (Capricorn) - मकर राशि वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन करियर में उन्नति के प्रबल योग बनेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी इस समय धर्म कर्म संबंधित कार्य करने में रुचि भी बड़ी रहेगी और पूजा पाठ आदि में मन भी लगेगा लेकिन अच्छे कार्य करने में रूकावटों का सामना भी करना पड़ेगा बहुत अधिक प्रयास करने के बाद सफलता मिलेगी.


कुम्भ (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा इस समय नहीं प्रॉपर्टी खरीदने की प्रॉब्लम संभावना बनेगी तथा धन प्राप्ति के भी योग बनेंगे माता से संबंधित कोई शुभ समाचार अथवा माता की ओर से कोई लाभ मिल सकता है. करियर में उन्नति के योग हैं प्रमोशन हो सकती है तथा व्यवसाय करने वाले जातक नई तकनीकों में हाथ आजमा सकते हैं अथवा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नई योजना बनाकर उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


मीन (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए विवाह के योग बनने की प्रबल संभावना है. जिन जातकों का लंबे समय से विवाह नहीं हो पा रहा है उनके लिए जीवनसाथी मिलने के रास्ते खुलेंगे तथा मित्रों के सहयोग से भी इस समय किसी बड़े कार्य को संपन्न कर सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी तथा अपने कड़ी मेहनत से समाज में प्रतिष्ठा भी बनाएंगे. नौकरी करने वाले जातक उच्च संपर्कों से लाभ प्राप्त करेंगे और समाज कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बनी रहेगी.


Karwa Chauth 2024 Sargi Timing: करवा चौथ पर सरगी खाने का समय और शुभ मुहूर्त जानें










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.