June Prediction 2024: ग्रहों के राशि परिवर्तन (Transit) और उनकी चाल में बदलाव का विशेष महत्व होता है. इन ग्रहों की स्थिति में बदलाव से जहां कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा तो वहीं कुछ राशि वालों के लिए परेशानियां आ सकती हैं.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक सबसे पहले 01 जून को ग्रहों के सेनापति और महान पराक्रमी ग्रह मंगल (Mangal) मेष राशि (Mesh Rashi) में गोचर करेंगे. इसके बाद 12 जून को सुख और वैभव प्रदान करने वाले ग्रह शुक्र अपनी स्वयं की राशि वृषभ की यात्रा को विराम देते हुए मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
वाणी, बुद्धि और व्यापार के कारक ग्रह बुध (Budh Grah) 14 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे, फिर इसी माह की 29 तारीख को मिथुन से कर्क राशि में चले जाएंगे.
15 जून को सूर्य मिथुन राशि (Mithun Rashi) में गोचर करेंगे, जिसे मिथुन संक्राति कहते हैं. फिर माह के अंत में यानी 29 जून को कर्मफलदाता और न्यायाधिपति ग्रह शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में रहते हुए वक्री हो जाएंगे. जून माह में प्रमुख ग्रहों की चाल बदलने से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, नक्षत्रों और राशियों का विशेष महत्व होता है. इनके परस्पर संबंधों की बीच की गणना करते हुए भविष्यवाणियां की जाती हैं.
ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी राशि बदलते हैं जिससे कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है. ग्रह एक से दूसरी राशि में भ्रमण करते हैं, ऐसे में जून का महीना ग्रहों के गोचर के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है.
जून माह (June 2024) में प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. यह महीना बेहद विशेष होगा. इस माह में 4 बड़े ग्रह- सूर्य, बुध मंगल और शुक्र राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं.
जून 2024-ग्रह गोचर (June 2024 Grah Gochar) |
जून डेट (June 2024 Date) | ग्रह (Planet) | गोचर 2024 (Transit 2024) |
1 जून 2024 | मंगल (Mangal Grah) | मेष राशि में गोचर |
12 जून 2024 | शुक्र (Shurka Grah) | मिथुन राशि में गोचर |
14 जून 2024 | बुध (Budh Grah) | मिथुन राशि में गोचर |
15 जून 2024 | सूर्य (Surya) | मिथुन राशि में गोचर |
29 जून 2024 | बुध (Budh Grah) | कर्क राशि में गोचर |
29 जून 2024 | शनि (Shani) | कुंभ राशि में वक्री |
जून 2024 भविष्यवाणी (June 2024 Prediction)
कई बड़े धनकुबेर, उद्योगपति और व्यापारियों की स्थिति बिगड़ेगी और बड़े मामले सामने आएंगे. बड़े बदलाव और विवाद होने की आशंका है.
अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि के साथ शेयर बाजार फिर से बढ़ने की भी संभावना रहेगी. इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होने के योग बनेंगे. इस साल मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना अधिक रहेगी.
लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होगें. रियल स्टेट के कारोबार में वृद्धि होगी. विदेशों में राजनीतिक उठापटक सत्ता परिवर्तन इत्यादि होने की संभावना.
भारतीय बाजारों में अचानक तेजी आएगी और व्यापार बढ़ेगा. अचानक किसी वस्तु के दाम बढ़ेंगे और बाजार से वह वस्तु गायब होगी. प्राकृतिक आपदा के साथ अग्नि कांड भूकंप गैस दुर्घटना वायुयान दुर्घटना होने की संभावना.
होटल रेस्टोरेंट वालों के लिए बहुत ही अच्छा समय होगा. सांस्कृतिक रूप से कोई कोई विवाद या उत्तल पुथल होने की संभावना. देश और दुनिया में राजनीतिक बदलाव होंगे. सत्ता संगठन में परिवर्तन होगा.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा. अचानक मौसमी बदलाव भी हो सकते हैं. बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. सेना की ताकत बढ़ेगी. देश की कानून व्यवस्था भी मजबूत होगी. मनोरंजन फिल्म खेलकूद एवं गायन क्षेत्र से बुरी खबर मिलेगी. बड़े नेताओं का दुखद समाचार मिलने की संभावना.
राशियों को होगा फायदा (Rashifal)
मिथुन, वृश्चिक, मकर और मीन राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. आर्थिक मामलों में भी फायदा मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
कार्य स्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी. ऐसे में पदोन्नति भी मिल सकती हैं. व्यापारी वर्ग के लोगों को भी मुनाफा मिलेगा. कार्यों में अच्छी सफलताएं प्राप्त होंगी.
- शुभ प्रभाव - मिथुन, वृश्चिक, मकर और मीन
- अशुभ प्रभाव - वृष, सिंह, तुला और कुंभ
- मिलाजुला प्रभाव - मेष कर्क, कन्या और धनु
उपाय (Upay)
ग्रहों के अशुभ असर से बचने के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. भगवान शिव और माता दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Tarot Saptahik Rashifal: मेष, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों को दिक्कत, आपकी राशि क्या कहती है, जानें टैरो साप्ताहिक राशिफल नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.