Janmashtami 2024, Grah-Gochar: जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि को चन्द्रोदय के समय रोहिणी नक्षत्र से संयोग होने पर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.


दिनांक 26 अगस्त 2024 सोमवार को अर्धरात्रिव्यापिनी चन्द्रोदयकालीन अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र युक्त है जो अपने आप में बहुत शुभ योग है. साथ ही 2 महत्वपूर्ण ग्रहों का राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) भी हुआ है, जिसका प्रभाव लोगों पर पड़ेगा. आइये ज्योतिष (Jyotish) के माध्यम से जानते हैं जन्माष्टमी पर शुक्र और मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन का सभी राशियों (Zodiac Sign) पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.


वैसे तो जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) जी के जन्म का उत्सव है. इस दिन लोग भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं ईश्वर भक्ति में रमकर अपनी श्रद्धा-भावना व्यक्त करते हैं. लेकिन ग्रह नक्षत्रों के शुभाशुभ प्रभाव का सामना भगवान श्रीकृष्ण को भी करना पड़ा.


विष्णु (Lord Vishnu) अवतार के रूप में द्वापर युग में मानव देह में जन्म लेने के बाद ईश्वर भी ग्रहों के प्रभाव को स्वीकार करने के लिए बाध्य रहें. जानते हैं जन्माष्टमी के दिन जब ग्रहों का गोचर हो रहा है तो आज का दिन किस राशि के लिए शुभ और किसके लिए चिंताजनक रहेगा.


मंगल और शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव और आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)

जन्माष्टमी मेष राशिफल (Janmashtami 2024 Aries Horoscope): मेष राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा, धन लाभ के प्रबल संकेत हैं, प्रॉपर्टी लाभ मिल सकता है.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन - वैवाहिक जीवन में उथलपुथल की संभावना बनी रहेगी और धन के मामले में झगड़े हो सकते हैं. कर्ज लेने से बचें, धन का खर्च संभलकर करें, शत्रुओं से सावधानी की आवश्यकता है. लंबे समय तक कड़ी मेहनत से शुभ परिणाम मिलेंगे.


जन्माष्टमी वृषभ राशिफल (Janmashtami 2024 Taurus Horoscope): यह दिन बेहद शुभ रहने वाला है. कहीं से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मित्रों के सहयोग से बड़ा कार्य संपन्न कर सकते हैं.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है. ऊंचाई से गिरने का भय रहेगा, कहीं से धन के स्रोत में वृद्धि हो सकती है, लेकिन धन को स्टेबल रखने में मुश्किलें आएंगी.


जन्माष्टमी मिथुन राशिफल (Janmashtami 2024 Gemini Horoscope): जन्माष्टमी का दिन आपके लिए कुछ चिंता वाला रहेगा. व्यर्थ की दौड़भाग करनी पड़ सकती है. विदेश में रहने वाले जातक कुछ मानसिक अशांति अनुभव करेंगे.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- अचानक धन लाभ की संभावना बनी रहेगी. कभी-कभी बदन दर्द जैसी स्थिति भी होगी या कोई चोट लग सकती है. त्वचा रोग इंफेक्शन से सावधान रहने की आवश्यकता है.


जन्माष्टमी कर्क राशिफल (Janmashtami 2024 Cancer Horoscope): आपको आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी और घर-परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत होगा.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ फल प्राप्त होगा. लेकिन सेहत का ध्यान रखें. धन खर्च की अधिकता रहेगी, लेकिन आमदनी भी होती रहेगी.


जन्माष्टमी सिंह राशिफल (Janmashtami 2024 Leo Horoscope): यह दिन सम्मान प्राप्ति वाला रहेगा, बड़े लाभ के योग बनेंगे तथा किसी लम्बी यात्रा के अवसर भी मिल सकते हैं. 
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- लग्जरी चीजों पे धन लगा सकते हैं. शान ओ शौकत में वृद्धि होगी, व्यवसाय में उन्नति के अवसर खुलेंगे.


जन्माष्टमी कन्या राशिफल (Janmashtami 2024 Virgo Horocope): धार्मिक कार्यों के लिए दिन अच्छा है. अधिकतर समय पूजा-पाठ और सेवा के कार्यों में बिताना शुभ रहेगा.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी. व्यर्थ के विवादों में ना उलझें, वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. कभी कभी माइग्रेन सिरदर्द जैसी स्थिति रह सकती है.


जन्माष्टमी तुला राशिफल (Janmashtami 2024 Libra Horoscope): यह दिन अकस्मात संकट आने वाला रहेगा. गुप्त शत्रुओं द्वारा परेशानी हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- क्रोध की अधिकता रहेगी. जरूरी कामों में रुकावट आ सकती है. मन में अशान्ति की परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा.


जन्माष्टमी वृश्चिक राशिफल (Janmashtami 2024 Scorpio Horoscope): यह दिन शुभ रहेगा. गृहस्थ जीवन में मधुरता बनी रहेगी और पार्टनरशिप में काम करने पर लाभ होगा.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- बिगड़ी परिस्थितियां सुधरने लगेगी. संतान पक्ष से सकारात्मक समाचार सुनने को मिलेंगे और उन्नति होगी. वैवाहिक जीवन में कुछ उथलपुथल रह सकती है.


जन्माष्टमी धनु राशिफल (Janmashtami 2024 Sagittarius Horoscope): जन्माष्टमी का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. अचानक कुछ शत्रुओं से सामना हो सकता है. विवाद की परिस्थितियों से बचें. रोग की संभावना रहेगी.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- मनोरंजन भरा समय रहेगा, लम्बी यात्राएं कर सकते हैं. उच्चाधिकारियों से लाभ के योग बनेंगे और कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी.


जन्माष्टमी मकर राशिफल (Janmashtami 2024 Capricorn Horoscope): यह दिन बेहद शुभ रहेगा. बौद्धिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. रिसर्च वर्क वाले लोगों को धन लाभ हो सकता है तथा बड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- आय के साधनों में रुकावट आ सकती है, ऐसे में किसी को पैसा उधार न दें. मानसिक तनाव रहेगा, शत्रुओं द्वारा नुकसान पहुंचाया जा सकता है.


जन्माष्टमी कुंभ राशिफल (Janmashtami 2024 Aquarius Horoscope): आज का दिन कुछ चिंता वाला रहेगा. बड़े काम शुरू ना करें, रिस्की कामों में नुक्सान हो सकता है. शारीरिक क्षति की संभावना रहेगी.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- उलझनें बढ़ी रहेंगी, लेकिन संघर्ष से समाधान निकालेंगे. क्रोध और झगड़े से बचें, ज्वलनशील पदार्थों से सावधानी रखें.


जन्माष्टमी मीन राशिफल (Janmashtami 2024 Pisces Horoscpe): जन्माष्टमी का दिन बेहद शुभ रहेगा. कार्यों को प्रशंसा मिलेगी, मनोरंजन का भरपूर समय मिलेगा.
मंगल+शुक्र राशि परिवर्तन- बिगड़े कार्यों में सुधार होगा. लम्बे समय से अटके कार्य पूरे होंगे. वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. घर पर खुशनुमा माहौल बना रहेगा.


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024 Upay: कृष्ण जन्माष्टमी पर करें राशि अनुसार ये उपाय, गिन-गिन कर पूरी होगी हर कामना






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.