June Gochar: जून का महीना ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस दौरान कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ग्रहों के इन गोचर के परिणामस्वरूप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. ग्रहों की स्थितियों में परिवर्तन कुछ लोगों के लिए शुभ रहेगा तो कुछ लोगों को इस दौरान सावधानी बरतनी होगी. आइए जानते हैं कि कौन से ग्रह कब गोचर करेंगे और ये गोचर किन लोगों के लिए शुभ साबित होंगे.


बुध का वृषभ राशि में गोचर 


7 जून को बुध वृषभ राशि में गोचर करेंगे. बुध की मजबूत स्थिति से अच्छे स्वास्थ्य और तेज बुद्धि की प्राप्ति होती है. यह उच्च सफलता और अनुकूल परिणाम भी देताता है. मजबूत बुध के कारण जातक व्यापार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने में सफल होता है. बुध अशुभ ग्रहों के साथ युति करते हैं तो जातकों को जीवन में कई तरह की समस्याओं व संघर्ष का सामना करना पड़ता है. बुध अगर राहु/केतु के साथ युति करते हैं तो त्वचा संबंधी समस्याएं, नींद न आना और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है.


सूर्य का मिथुन राशि में गोचर



सूर्य 15 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे. मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. यह वायु तत्व की राशि है जबकि सूर्यदेव अग्नि तत्व प्रधान ग्रह हैं. सूर्य का प्रवेश जब वायु तत्व की राशि में होता है तो गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ने और भीषण गर्मी पड़ने लगती है. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर हर व्यक्ति के जीवन को विभिन्न रूपों में प्रभावित करेगा. सूर्य का गोचर आमतौर पर तीसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में शुभ प्रभाव देने वाला माना गया है. 


शनि कुंभ राशि में वक्री


17 जून को शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे. वर्तमान समय में शनि अपनी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और इसी कुंभ राशि में 17 जून तो वह वक्री अवस्था में आ जाएंगे. शनि की वक्री चाल का हर किसी पर प्रभाव पड़ेगा. शनि की वक्र दृष्टि आमतौर पर अनुकूल नहीं मानी जाती है. हालांकि जिन लोगों की कुंडली में शनि वक्री अवस्था में होते हैं उन्हें शनि की वक्री अवस्था में बहुत शुभ परिणाम मिलते हैं.


बुध वृषभ राशि में अस्त


कोई भी ग्रह जब अस्त होता है तो अपनी शक्तियां खो देता है. बुध 19 जून को वृषभ राशि में अस्त होंगे. बुध ग्रह तर्क, बुद्धि, शिक्षा और संचार कौशल के कारक हैं. बुध के अस्त होने से जातकों के अंदर असुरक्षा की भावना बढ़ने लगती है. इससे एकाग्रता में कमी आती है और चीजों को समझने में दिक्कत होती है. बुध के अस्त होने से कुछ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं.


बुध का मिथुन राशि में गोचर


बुध 24 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे. बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी होकर कन्या राशि में उच्च अवस्था में भी होते हैं और मीन राशि में अपने नीच अवस्था में आ जाते हैं. शुक्र इनके परम मित्र ग्रह हैं. मंगल के साथ बुध का प्रभाव होने से व्यक्ति चिड़चिड़ा हो जाता है. बुध के मिथुन में आने से तार्किक क्षमता बढ़ती है और संवाद कौशल अच्छा होता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति कला मे निपुण होता है.


इन राशियों के लिए शुभ रहेंगे गोचर


5 प्रमुख ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशियों के जीवन पर अहम प्रभाव देखने को मिलेगी.  3 राशियों के लिए जून का यह महीना बेहद लाभकारी रहने वाला है. इस दौरान वृषभ, सिंह और धनु राशि के जातकों को सफलता मिलेगी. इन जातकों को करियर में कई शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. वहीं आपको व्यापार में भी लाभ हो सकता है.


ये भी पढ़ें


प्रदोष व्रत के उद्यापन में रखें इस बात का ध्यान, तभी पूरा माना जाएगा व्रत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.