एक्सप्लोरर
Kanya Sankranti 2023: सूर्य के कन्या राशि में जाने से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
Kanya Sankranti 2023: आज 17 सितंबर 2023 को सूर्य ग्रह सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने से आज कन्या संक्रांति और विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी.

कन्या संक्रांति 2023
kanya Sankranti 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है, जोकि सिंह राशि के स्वामी भी हैं. साथ ही सूर्य पंचदेवों में एक हैं. सूर्य देव की पूजा के लिए रविवार का समर्पित होता है और इस दिन पूजा-व्रत करना सबसे अधिक शुभ होता है.
रविवार के दिन के साथ ही हर माह संक्रांति होती है. इस दिन भी पवित्र नदियों में स्नान करने और सूर्य देव को अर्घ्य देने की परंपरा है. दरअसल सूर्य देव हर माह राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य जिस दिन राशि बदलते हैं, उस दिन उस राशि के नाम से संक्रांति होती है. आज रविवार को सूर्य सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जिस कारण कन्या संक्रांति मनाई जाएगी.
आज 17 सितंबर को कन्या संक्रांति बहुत ही खास है. क्योंकि आज संक्रांति होने के साथ ही रविवार का दिन भी पड़ा है. ऐसे में आपको आज की गई पूजा से दोगुना फल प्राप्त होता है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने से इसका असर सभी राशियों पर भी पड़ेगा. आइये जानते हैं, ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास जी से कि, सूर्य के कन्या राशि में जाने पर सभी राशियों पर क्या होगा प्रभाव.
कन्या संक्रांति का राशियों पर प्रभाव
- मेष (Aries): सूर्य के गोचर के दौरान मेष राशि से संबंधित सभी कार्य पूरे होंगे. आप अपने काम में सफल होंगे और सेहत में सुधार होगा.
- वृष (Taurus): वृष राशि वालों को सूर्य के गोचर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान बड़े फैसले सोच-समझकर लें.
- मिथुन (Gemini): सूर्य के गोचर के बाद मिथुन राशि के जातकों को मानसिक तनाव का अनुभव हो सकता है. प्रियजनों के साथ संबंध खराब होने की संभावना है. इसलिए सावधान रहें.
- कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ है. इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी और आर्थिक लाभ होगा.
- सिंह (Leo): सिंह राशि के लिए सूर्य का गोचर अनुकूल नहीं है. आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस समय सोच-समझकर निर्णय लें.
- कन्या (Virgo): कन्या राशि के लिए सूर्य राशि का परिवर्तन सामान्य है. आय के पर्याप्त स्रोत प्राप्त करें. हालांकि खर्चे बढ़ने से कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं.
- तुला (Libra): सूर्य का गोचर जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. इस दौरान आपके विदेश जाने की संभावना है. सूर्य भगवान की कृपा से आपको शुभ समाचार मिलेगा.
- वृश्चिक (Scorpio): इस दौरान वृश्चिक राशि वालों के लिए आय के स्रोत में वृद्धि होगी. आर्थिक परेशानी दूर होगी. पारिवारिक माहौल खुशनुमा है.
- धनु (Sagittarius): सूर्य की कृपा धनु राशि वालों के लिए नए अवसर लेकर आएगा. व्यापारियों को लाभ मिलेगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा और मुश्किलों से मुक्ति मिलेगी.
- मकर (Capricorn): सूर्य का गोचर मकर राशि वालों के लिए कुछ परेशानी का कारण बन सकता है. इस समय वाद-विवाद से बचें. ऑफिस में सहकर्मियों से संबंध खराब हो सकते हैं, मानसिक तनाव रहेगा.
- कुंभ (Aquarius): सूर्य राशि परिवर्तन के प्रभाव से आपका आर्थिक जीवन कुछ हद तक परेशान रहेगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. पार्टनर के स्वास्थ्य के कारण मानसिक तनाव के संकेत हैं.
- मीन (Pisces): सूर्य के गोचर के दौरान मीन राशि वालों को नए अवसर प्राप्त होंगे. निवेश लाभ मिलेगा. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: धन का पौधा है मनी प्लांट, लेकिन बिना नियम जानें रखने पर बन सकता है धन हानि कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion