Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: कुंडली में बुध ग्रह अगर अच्छी स्थिति में हो तो आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है और गणित जैसे विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को एक तटस्थ ग्रह माना गया है. सभी नौ ग्रहों में बुध को युवराज का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है.
इस बार बुध 24 जून 2023 को दोपहर 12:44 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे जो 08 जुलाई 2023 तक इसी राशि में रहेंगे. बुध ग्रह 14 दिन में राशि परिवर्तन करते है. इससे पहले 7 जून 2023 को बुध ने वृषभ राशि में प्रवेश किया था. बुध 9वें हाउस व 12वे हाउस के स्वामी होकर 9वें हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. जानते हैं तुला राशि पर बुध गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा.
तुला राशिफल (Libra Horoscope)-
- बिजनेस में ग्राहक का आपके काम के प्रति फीडबैक कुछ बुरा हो सकता है लेकिन आप इसे पॉजिटिव लें, और इससे सीख लेते हुए अपने काम पर और ज्यादा ध्यान दें और चीजों को ठीक करें.
- रचनात्मक, मार्केटिंग, उत्पादन, ग्राफिक्स से जुड़े लोगों के लिए बहुत जल्द अच्छा प्रोजेक्ट हाथ लगेगा.
- आपको अपने करियर में कम समय मे ज्यादा सफलता मिलेगी, सफलता मिलने के चांस ज्यादा हैं. लेकिन सफलता को कुछ समय ही एंजॉय करें और वापस अपने काम पर लग जाए.
- स्टूडेंट्स अपनी आदात में सुधार कर पढ़ने की क्षमता पर ध्यान दें.
- विद्यार्थी जो सीखना चाहते हैं उनके लिए समय अनुकुल है धन लाभ होने के प्रबल आसार है.
- आपको हेल्थ से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आप सही समय पर उपचार करें तो बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है.
बुध राशि परिवर्तन पर करें ये उपाय
बुधवार के दिन नारियल, एक चुनरी, कपूर और लाल पुष्प की माला देवी दुर्गा को अर्पित कर पूजा करें.