Makar Sankranti 2025: सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) करते हैं. लेकिन सूर्य जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति मनाई जाती है. मकर संक्रांति का पर्व इस साल 2025 में 14 जनवरी को मनाया जाएगा और इसी दिन सूर्य देव शनि (Shani dev) की राशि मकर में भी प्रवेश करेंगे.
खास रहेगा सूर्य का गोचर (Surya Gochar 2025)
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होने वाला सूर्य का गोचर बहुत ही खास रहेगा. क्योंकि इस दौरान सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में चारों चरणों से होकर राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से 12 साल बाद सूर्य गुरु का नवम पंचम योग भी बनेगा. साथ ही सूर्य और गुरु दोनों एक दूसरे से नौंवे और पांचवे भाव में पहुंचेंगे. ऐसे में 12 साल बाद बनने वाले इस योग का लाभ भी कई राशियों को मिलेगा.
वहीं 14 जनवरी 2025 को सूर्य सुबह 09:03 पर मकर राशि में गोचर करेंगे. इस दिन विष्कुंभ योग और पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग रहेगा, जोकि बहुत ही शुभ फलदायी होता है. आइये जानते हैं मकर संक्रांति पर सूर्य गोचर से बनने वाले इन शुभ योगों का लाभ किन राशियों को मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashifal 2025)- सूर्य का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि वालों के नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करेगा और संचार कौशल में भी बढ़ोतरी होगी. लेखन संबंधी कार्यों से जुड़े लोगों के लिए यह समय लाभकारी रहेगा. हालांकि गलतफहमियों से बचने की जरूरत रहेगी.
मकर राशि (Makar Rashifal 2025)- सूर्य गोचर कर आपकी राशि के लग्न भाव में रहेंगे. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने कार्यों को मजबूती से पूरा कर पाएंगे. इस समय आप कुछ ऐसे निर्णय या जिम्मेदारी भी ले सकते हैं, जिसे पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करना पड़े. हालांकि आपका हर कदम सफलता की ओर ले जाएगा.
मीन राशि (Meen Rashifal 2025)- 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सूर्य गोचर कर आपकी राशि के 11वें भाव में रहेंगे. यह अकाक्षांओं का भाव होता है. इस समय आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आप अलग-अलग लोगों से मिलकर अपना नेटवर्क बढ़ाएंगे. यह समय आपके लिए सफलता वाला रहेगा साथ ही आय में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: पीरियड्स चल रहे हैं अचार मत छूना, क्यों कहती है दादी-नानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.