Mangal Budh Surya Yuti: सिंह राशि में होगी मंगल, बुध और सूर्य की युति, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
Planet Conjunction Effects: सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. यहां बुध और मंगल पहले से ही हैं. सिंह राशि में सूर्य, बुध और मंगल की युति होगी जो कुछ राशियों के लिए बहुत खास रहेगी.
Graho Ki Yuti: जब दो या दो से अधिक ग्रह एक ही राशि में स्थित हों तो उन्हें ग्रहों की युति कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति को बहुत खास माना जाता है. ऐसी ही ग्रहों की खास युति अब सिंह राशि में अगस्त के महीने में देखने को मिलेगी. नवग्रहों में बड़े ग्रह माने जाने वाले ग्रह सूर्य, बुध और मंगल सिंह राशि में एक साथ आएंगे. सिंह राशि में इन ग्रहों की युति होगी.
ग्रहों के राजा सूर्य 17 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर अपने स्वामित्व वाली राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. यहां बुध और मंगल पहले से ही विराजमान हैं. ऐसे में सिंह राशि में सूर्य, बुध और मंगल की युति होगी. ग्रहों की ये युति कुछ राशियों के लिए बहुत खास रहने वाली है.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए यह युति बहुत अच्छी रहने वाली है. इस युति के प्रभाव से आपके परिवार में आपके संबध पहले से मजबूत होंगे. मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत शानदार साबित होने वाला है. आपको सरकार की तरफ से लाभ मिल सकता है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. जो लोग सिंगल हैं इस दौरान उनका किसी से प्रेम संबंध बन सकता है. जो लोग पहले से प्रेम में हैं वो लोग अपनी बात विवाह की तरफ आगे बढ़ा सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातक अपने पारिवारिक जीवन का आनंद उठाने में सक्षम होंगे. आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. इस दौरान आप कोई नया वाहन या कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं. इस युति के प्रभाव से आप धन-संपदा और सुख-सुविधाओं के साथ अपने विलासितापूर्ण जीवन का आनंद लेंगे. परिवार के करीब आने के लिए यह समय सबसे शानदार रहेगा. आपके स्वास्थ्य में भी पहले से सुधार होगा. आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या वालों के लिए यह युति बारहवें भाव में होगी. इसके प्रभाव से आप कई रचनात्मक कार्यों से जुड़ सकते हैं. भविष्य के लिए कई बेहतरीन योजनाएं बनाएंगे. अगर आप कलाकार हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आप अपनी योजनाओं पर बेतरीन तरीके से काम करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस अवधि में आपको देश-विदेश की यात्रा करने का मौका मिलेगा. आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें
ऐसा मनुष्य युद्ध नहीं बल्कि शांति चाहता है, जानें गीता में दिए श्रीकृष्ण के अनमोल उपदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.