Mangal Gochar Effect: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को प्रमुख ग्रह माना जाता है. नवग्रहों में मंगल को योद्धा और सेनानायक का दर्जा प्राप्त है. स्वभाव से इस ग्रह को बहुत उग्र ग्रह माना गया है. मंगल 01 जुलाई को रात 01 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे.
मंगल का सिंह राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. वहीं कुछ जातकों को इसके नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं. मंगल खराब हो तो व्यक्ति को करियर में आसानी से सफलता नहीं मिलती है. जानते हैं कि मंगल के इस गोचर से किन जातकों को करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
मेष राशि (Aries)- मंगल के गोचर से मेष राशि वालों को अपने करियर में बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपको अपनी नौकरी से संतुष्टि नहीं मिलेगी और आप दूसरी नौकरी के लिए प्रयास करते नजर आएंगे. कार्यक्षेत्र में दबाव की वजह से आपका प्रदर्शन भी खराब हो सकता है. काम में सराहना ना मिलने की वजह से आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. इस राशि के जो जातक व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें भी हानि होने की संभावना है.
वृषभ राशि (Taurus)- मंगल का ये गोचर वृषभ राशि वालों की परेशानियां बढ़ाने वाला है. ऑफिस में आप पर काम का बोझ ज्यादा हो सकता है. सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. करियर की बेहतरी के लिए अगर आप नौकरी में बदलाव करने के बारे में सोच रहें तो भी फिलहाल अभी रुक जाएं. नौकरी बदलने के लिए यह समय आपके लिए उचित नहीं हैं. व्यापार से जुड़े लोगों के हाथ से कोई बड़ी डील निकल सकती है.
कन्या राशि (Virgo)- मंगल का राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों की परेशानी बढ़ाने वाला है. करियर में आपको कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. इस गोचर के नकारात्मक प्रभाव से कुछ लोग अपनी नौकरी भी खो सकते हैं. ऑफिस में आपके मान-सम्मान को हानि पहुंच सकती है. अपनी मेहनत के लिए वरिष्ठों से सराहना ना मिलने से परेशान रहेंगे. बिजनेस में ज्यादा लाभ नहीं होगा
ये भी पढ़ें
इन राशि के लोगों के प्रेम संबंध होते हैं मजबूत, ज्यादातर करते हैं लव मैरिज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.