Mangal Gochar 2024: मंगल गोचर से किन राशियों को होगा लाभ
Mangal Gochar 2024: सभी ग्रहों के सेनापति मंगल जल्द ही कर्क राशि में परिवर्तन करने वाले है. यह परिवर्तन कुछ राशियों के जातकों के लिए होगा लाभकारी होने वाला है.
Mangal Gochar 2024: ग्रहों के सेनापति मंगल जल्द ही अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. मंगल (Mars) का गोचर क्या कुछ बदलने वाला है आपके जीवन में, साथ ही कुछ राशियों के लिए शुभ चिंतक बनकर आएगा तो कुछ की बढ़ा देगा मुश्किलें. जानते हैं किन राशियों के लिए मंगल गोचर (Mars Transit 2024) लाभकारी साबित होने वाला है. ज्योतिष अनुसार मंगल ग्रह का 20 अक्टूबर 202, रविवार को कर्क राशि (Cancer) में परिवर्तन होने जा रहा है.
मंगल की कर्क राशि में एंट्री, किन राशियों के लिए होगी लाभकारी साबित
ज्योतिष अनुसार सभी ग्रहों के सेनापति मंगल (Mars) वृश्चिक और मेष राशि के स्वामी हैं. 20 अक्टूबर 2024, रविवार के दिन मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे मंगल. मंगल को पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, युद्ध, सेना का कारक माना जाता है. हर ग्रह की तरह मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने वाला है.
मंगल ग्रह का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों पर सकतारत्मक असर डालेगा, जानें कौन-सी हैं वो लकी राशियां , जिन पर देखगा शुभ प्रभाव.
मेष राशि (Aries)-
ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह का मेष राशि के लिए परिवर्तन शुभ होने वाला है. मेष राशि के जातकों के जीवन में इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इनके व्यापार में सुधार आएगा और इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी करने वालों के उच्च अधिकारी उनसे बहुत खुश होंगे.
तुला राशि (Libra)-
मंगल ग्रह के कर्क राशि में परिवर्तन से तुला राशि के जातकों का जीवन सुख-शांति से पूर्ण हो जाएगा. इस समय जो लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं उनकी यह समस्या दूर होगी और उनकी खराब सेहत पर भी सुधार होने वाला है. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर फलदायी साबित होने वाला है. इनके जीवन से सारी समस्याएं खत्म होंगी और यह बेहतर महसूस करेंगे. इनके अपने जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे और आपस में प्रेम बढ़ेगा. नौकरी करने वाले जातकों की अच्छी नौकरी पाने की तलाश पूरी होगी और इनको कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलेगा.
Shani Dev: शनि देव से इस साल बच गए लेकिन 2025 में कौन बचाएगा, अभी से हो जाएं अलर्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.