Mangal Gochar 2024 in Cancer: ग्रहों के सेनापति मंगल 20 अक्टूबर को राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Parivartan 2024) करेंगे. इस दिन कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी और देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व मनाया जाएगा. मंगल का गोचर कर्क राशि (Kark Rashi) में होने जा रहा है.


ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, करीब सवा साल बाद मंगल कर्क राशि में गोचर करेंगे. हालांकि मंगल ग्रह का यह गोचर ज्योतिष दृष्टि से कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. इसका कारण यह है कि कर्क मंगल की नीच राशि है.


मंगल का गोचर क्यों बनेगा अमंगल ?


मंगल का यह गोचर कई राशियों के लिए इसलिए अमंगलकारी साबित होगा, क्योंकि कर्क राशि में मंगल के आने पर शनि और मंगल से षडाष्टक योग (shadashtak yog) बनेगा. यानी मंगल से शनि आठवें और शनि से मंगल छठे भाव में गोचर होगा. यह योग करियर और आर्थिक मामलों को लेकर अशुभ माना जाता है.


मंगल के गोचर से किन्हें सतर्क रहने की जरूरत


मेष राशि (Mesh Rashifal): मंगल गोचर के प्रभाव से आपके मनोबल में कमी आएगी. अचानक क्रोध और तनाव बढ़ सकता है. गृहस्थ जीवन पर भी इस गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और पारिवारिक विवाद भी बढ़ सकते हैं. इसलिए आने वाले कुछ समय आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है.


कर्क राशि (Kark Rashifal): मंगल का गोचर आपकी राशि के लग्न यानी पहले भाव में होगा, इसलिए आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. इस समय हाथ से कई अच्छे अवसर निकल सकते हैं और बनते-बनते काम भी बिगड़ सकते हैं. इसलिए कोई शुभ या जरूरी काम करना हो तो थोड़ा रुक जाएं.


तुला राशि (Tula Rashifal): मंगल गोचर कर तुला राशि वालों के सेहत को प्रभावित करेंगे. इसलिए इस समय सेहत का पूरा ध्यान रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. मानसिक तनाव और आर्थिक खर्चों में बढ़ोतरी होगी.


वृश्चिक राशि (Scorpio Rashifal): मंगल का गोचर वृश्चिक राशि वालों की भी परेशानियां बढ़ाएगा. आपको बेवजह की भागदौड़ करनी पड़ सकती है. साथ ही इस समय वाद-विवाद से दूर रहने की भी सलाह दी जाती है.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024 Date: दिवाली की तारीख हुई तय, शास्त्रसम्मत इस दिन मनाना होगा शुभ



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.