Mangal Gochar 2024: ग्रहों के सेनापति मंगल (Mars) वृश्चिक और मेष राशि के स्वामी हैं. साल 2024 का मंगल का आखिरी गोचर जल्द ही होने वाला है. मंगल किसी भी राशि में 45-50 दिन तक विराजमान रहता है. मंगल ग्रह व्यक्ति के पराक्रम, साहस, शक्ति, ऊर्जा का कारक माना जाता है.


कब है मंगल का गोचर? (When is Mars Transit?)
मंगल जल्द ही मिथुन राशि से निकलकर 20 अक्टूबर, 2024 रविवार के दिन कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल का यह गोचर दोपहर 2.26 मिनट पर होगा. युद्ध के कारक मंगल का कर्क राशि में प्रवेश इन राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. इस दौरान देश और दुनिया पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिनकी टेंशन 20 अक्टूबर से बढ़ने वाली है. करवाचौथ के दिन मंगल अपना राशि परिवर्तन करेंगे.


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को इस दौरान सर्तक रहने की जरुरत है. आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. अगर आप कहीं नौकरी के लिए ट्राई कर रहे हैं तो आपको अभी और इंतजार करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप परेशान हो सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को मंगल के गोचर के बाद सावधान रहने की जरुरत है. आपकी प्रगति रुक सकती है. आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं जिस वजह से आपको दिक्कत रहेगी. आपको फैमली में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लव रिलेशन टूट सकते हैं, बेवजाह की कलह इसका कारण बन सकती है.


धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए मंगल का गोचर मुश्किल बढ़ाने वाला हो सकता है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय कठिन है. आप किसी बड़े टेस्ट में असफल हो सकते हैं, लेकिन मेहनत करते रहें. करियर को लेकर परेशानी आ सकती है. सफलता मिलते -मिलते हाथ से निकल सकती है. बिजनेस में नुकसान हो सकता है. सर्तक रहें.


Gochar October 2024: अक्टूबर में 4 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.