Mangal Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र (Jyotsih Shastra) में ग्रहों के सेनापति मंगल बल, साहस, पराक्रम, शक्ति, ऊर्जा आदि के कारक माने जाते हैं. इसी के साथ मंगल ग्रह युद्ध के भी कारक हैं. फिलहाल मंगल देव बुध की राशि मिथुन (Mithun) में विराजमान हैं, लेकिन मंगल जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं.


बता दें कि मंगल किसी भी राशि में 40-45 दिन तक रहते हैं और इसके बाद राशि बदलते हैं. 20 अक्टूबर को करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) के दिन मंगल शुक्र की राशि कर्क (Kark Rashi) में गोचर करेंगे. अपनी नीच राशि में प्रवेश कर मंगल कई राशियों की टेंशन तो बढ़ाएंगे ही साथ ही इसका असर देश-दुनिया पर भी पड़ेगा और युद्ध जैसी स्थिति बनेगी.


बनेगी युद्ध जैसी स्थिति


मंगल ग्रह युद्ध के कारक ग्रह हैं. जब मंगल शुभ स्थिति में होते हैं तो शुभ फल प्रदान करते हैं. लेकिन नीच राशि में रहकर मंगल शुभ फल नहीं देते हैं. ऐसे में मंगल का गोचर यह संकेत दे रहा है कि जिन देशों के बीच पहले से युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं वहां स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है, जिससे आम जनमानस को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है.


ग्रहों की गणना से नहीं मिल रहे शुभ संकेत


मंगल 20 अक्टूबर को कर्क राशि में आएंगे और 6 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे. इस समय मंगल और शनि एक दूसरे से छठे आठवें भाव में होकर षडाष्टक योग (Shadashtak Yoga) भी बनाएंगे. मंगल-शनि के बीच बना यह योग दुनिया के कई देशों में हिंसक या अप्राकृतिक घटनाओं के होने का भी संकेत देता है. वहीं दिन देशों में पहले ये विवाद चल रहा है वहां तनाव और बढ़ सकता है.


किन राशियों के लिए शुभ नहीं मंगल का राशि परिवर्तन (Mangal Gochar 2024 Zodiac Empact)


मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों की टेंशन बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. वहीं मंगल और शनि के बीच बना षडाष्टक योग सिंह, धनु और मीन राशि वालों के लिए अमंगलकारी रहेगा.


ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2024: तुला राशि में सूर्य गोचर, इन राशि वालों को धन और सेहत के मामले में देना होगा ध्यान




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.