Mangal Gochar 2024: जन्माष्टमी पर ग्रहों के सेनापति मंगल का गोचर इन राशियों के लिए विशेष
Mangal Gochar 2024: ग्रहों के सेनापति मंगल का गोचर आज होने वाला है. 26 अगस्त को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
Mangal Gochar 2024: ग्रहों के सेनापति मंगल, आज अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं. मंगल आज अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे. युद्ध के कारक मंगल आज वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंगल का यह राशि परिवर्तन विशेष होने वाला है. जानते हैं किन राशि को इस राशि परिवर्तन से लाभ होगा.
मिथुन राशि में मंगल का गोचर 26 अगस्त 2024, सोमवार को होने जा रहा है. इस दिन दोपहर 3.40 मिनट पर यह गोचर होगा. मंगल इस राशि में अगले 55 दिन तक रहेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर शुभ रहेगा. मंगल का यह गोचर मिथुन राशि में हो रहा है. इस कारण मिथुन राशि वालों को लाभ हो सकता है. मिथुन राशि वालों को तरक्की मिलेगी. आपके बहुत से कार्य पूरे होंगे. परिवार में चल रही लंबे समय से आर्थिक दिक्कत जल्द ही दूर होगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर शानदार रहेगा. आपका बिजनेस नेटवर्क शानदार होगा. आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान आपको सरकारी टेंडर में कोई बड़ा काम मिल सकता है, जिसके लिए आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर शुभ परिणाम लेकर आएगा. परिवार में खुशियों का आगमन होगा. घर में मांगलिक कार्य होंगे. घर में किसी का रिश्ता पक्का हो सकता है. करियर में ग्रोथ मिलेगी. लंबे समय से आप करियर में एक स्थिर अवस्था में थे, आपको चेंज देखने को मिलेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों की किस्मत बदल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती होती है. आपको विदेश में नौकरी मिल सकती है. जॉब करने वालों के लिए यह समय शुभ है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय शुभ है. आपको किसी एग्जाम में सफलता हाथ लगेगी.
Janmasthami 2024: कृष्ण के जन्म के समय क्यों शनि देव को माता यशोदा ने घर में नहीं घुसने दिया?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.