Mangal Gochar 2024 in Kark Rashi: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. ये शौर्य, साहस, भूमि, रक्त, क्रोध, पराक्रम, शक्ति आदि के कारक हैं. भूमि पुत्र मंगल की चाल में जब-जब परिवर्तन होता है, तब इसका प्रभाव विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिलता है.


मंगल गोचर 2024 कब (Mars Transit 2024 Date)


मंगल ग्रह करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) के दिन यानी रविवार 20 अक्टूबर 2024 को मिथुन राशि (Mithun) से निकलकर दोपहर 2 बजकर 26 मिनट पर अपनी नीच राशि कर्क (Kark) में प्रवेश करेंगे. मंगल का यह गोचर कई राशियों की मुश्किलें बढ़ाएगा.


करवा चौथ के बाद मंगल इन राशियों को देंगे टेंशन (Mangal Gochar 2024 Zodiac Impact)


मेष राशि (Mangal Gochar 2024 Mesh Rashifal): मंगल का गोचर आपको बहुत ज्यादा लाभ नहीं देगा. इस समय सुख-सुविधाओं में कमी आएगी, पारिवारिक विवाद बढ़ेंगे और करियर में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. साथ ही आप बढ़ते खर्च से भी परेशान रहेंगे.


कर्क राशि (Mangal Gochar 2024 Kark Rashifal): कर्क राशि वाले जातकों को भी मंगल गोचर के बाद बहुत सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह गोचर आपकी राशि में ही हो रहा है. मंगल गोचर का प्रतिकूल प्रभाव आपकी उन्नति और प्रगति पर पड़ेगा. बेवजह की कई दिक्कते इस समय आपको परेशान कर सकती है. परिवार में कलह-क्लेश का माहौल रहेगा.


सिंह राशि (Mangal Gochar 2024 Singh Rashifal): मंगल का गोचर आपकी राशि से 12वें भाव में होने वाला है. ऐसे में मंगल से आपको कई परेशानियां मिलने वाली है. खासकर नौकरी पेशा वालों के लिए समय तनावपूर्ण रहेगा. पार्टनर के साथ भी अनबन हो सकती है और खर्चों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.


धनु राशि (Mangal Gochar 2024 Dhanu Rashifal): मंगल का गोचर आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. इस समय आप स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से परेशान रहेंगे. विद्यार्थियों को भी सफलता के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत रहेगा. ऐसा कई बार होगा जब हाथ आई चीज भी हाथ से निकल जाएगी.


ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2024: शुक्र की राशि में सूर्य गोचर, इन 5 राशियों की दिवाली से पहले लग जाएगी लॉटरी



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.