26 अगस्त से बदल जाएंगे इन राशियों के दिन, मिथुन राशि में मेष-वृश्चिक राशि के स्वामी की अब होगी एंट्री
Mangal Gochar 2024: पराक्रम, साहस के कारक मंगल ग्रह जन्माष्टमी (Janmashtami) पर मिथुन राशि में जाने वाले हैं, जिससे कुछ राशियों की सोई किस्मत जाग उठेगी, जानें किसे होगा लाभ.
Mars Transit in Gemini 2024: मेष (Mesh) और वृश्चिक (Vrishchik) राशि के स्वामी मंगल जल्द ही राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जन्माष्टमी (Janmashtami)पर 26 अगस्त 2024 को मंगल मिथुन राशि (Mithun) में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषियों के अनुसार जिन लोगों की किस्मत के तारे गर्दिश में चल रहे हैं उन्हें मंगल गोचर से विशेष लाभ मिलेगा.
करियर में तरक्की प्राप्त होगी, धन में बढ़ोत्तरी होगी और तमाम खुशियां मिलेगी. आइए जानते हैं बुध की राशि में मिथुन का गोचर किन राशियों के भाग्य खोल देगा.
मंगल का मिथुन में गोचर कब ? (Mangal gochar in Mithun 2024 Date)
साहस, वीरता के प्रतीक माने जाने वाले मंगल ग्रह 26 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 40 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. अगले 55 दिन यानी 20 अक्टूबर तक मंगल मिथुन राशि में ही रहेंगे.
मंगल गोचर 2024 इन राशियों को फायदा (Mangal gochar 2024 Lucky Zodiac sign)
मेष राशि - मंगल देव के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा. मंगल आपकी राशि के स्वामी है. जो तीसरे भाव में गोचर करेंगे. इससे आपके कार्य सफल होंगे. साहस में वृद्धि होगी. भाई-बहन के साथ रिश्ते सुधरेंगे. जिस काम को करने की योजना बन रहे हैं उसमें कामयाबी मिलेगी. आजीविका के साधन बढ़ेंगे.
कर्क राशि - कर्क राशि वालों के 12वें भाव में मंगल का गोचर होगा. नौकरी में तरक्की और प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. विदेशी कंपनी से आपको ऑफर या किसी तरह का धन लाभ हो सकता है. करियर का ग्राफ बढ़ेगा. टारगेट पूरा करने में सफलता मिलेगी. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
वृषभ राशि - मंगल का गोचर वृषभ राशि के दूसरे भाव में होने जा रहा है. आप परिवार के काफी अच्छा समय बिताने वाले हैं. आपकी वित्तीय स्थिति सुधर जाएगी. इस दौरान आप अपनी आय के स्रोत बढ़ाने के लिए किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं.कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या फिर पिता से कोई संपत्ति प्राप्त हो सकती है.
Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर इन 3 राशियों पर बरसेगी श्रीकृष्ण की कृपा, बन रहे धन वृद्धि योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.